क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा के हिसार कृषि मेले का दूसरा दिन, सरकार प्राकृति खेती व जैविक खेती को बढ़ावा दे रही

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार की तरफ से बाजरा ज्वार व अन्य मिलेट पर भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है ताकि इनसे बने पौष्टिक आहार के सेवन से स्वास्थ्य लाभ मिल सकें।

Google Oneindia News
haryana

हिसार में कृषि मेले का आज दूसरा दिन है। केंद्रीय राज्य कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कैलाश चौधरी शनिवार को कृषि मेले में पहुंचे।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में किसानों को हाईटेक होने की जरूरत है। इसके लिए सरकार ने 4 पिलरों पर फोकस कर उन पर नई-नई योजनाएं तैयार कर सब्सिडी के साथ लागू करने पर जोर दे रही है। पहला पिलर उन्नत बीज, दूसरा पिलर लागत कम करना, तीसरा पिलर उत्पाद-भंडारण क्षमता में वृद्धि व चौथा पिलर उत्पाद को उचित रेट पर मार्केट में बेचना है। ये सभी पिलर जैसे ही मजबूत होंगे, तभी किसान की आय भी बढ़ेगी और वह समृद्ध भी होगा। तभी हरियाणा राज्य देश में मॉडल के रूप में उभरेगा।

मुख्यातिथि कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत सरकार ने कृषि का बजट 2013 के मुकाबले 2022 में 5 गुणा बढ़ा दिया है। सरकार खेती में रसायनिक कीटनाशक, खरपतरवार नाशक दवाईयों का अंधाधुंध प्रयोग को रोकने के लिए प्राकृतिक खेती व जैविक खेती को बढ़ावा दे रही है। जिससे कि एक ओर फसल उत्पादन बढ़ेगा वहीं दूसरी ओर मृदा की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी।

खेती को लाभान्वित बनाने के लिए किसानों के समूह बनाकर उन्हें एफपीओ के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेते हुए नवीनतम तकनीक से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इस कदम पर सरकार ने देश में 10 हजार एफपीओ बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

देश में 6500 उन्नत किस्में वितरित की

मुख्यातिथि ने बताया कि 2014 से लेकर अभी तक देश में विभिन्न फसलों की 6500 उन्नत किस्में विकसित की गई है, जिनकी मदद से खाद्यान्न की पैदावार 260 मिलियन टन से बढक़र 325 मिलियन टन हो गई है। कृषि को हाईटेक बनाने के लिए सरकार ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीक को बढ़ावा दे रही है।

पोष्टिक आहार के सेवन से स्वास्थ्य लाभ

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि सरकार की तरफ से बाजरा, ज्वार व अन्य मिलेट पर भी अधिक ध्यान दिया जा रहा है ताकि इनसे बने पौष्टिक आहार के सेवन से स्वास्थ्य लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तकनीकी के इस्तेमाल को देखते हुए विभाग ऐसा प्लेटफार्म देने का प्रयास करेगा, जिससे किसान सीधे तौर पर वैज्ञानिको से जुडक़र कृषि में आने वाली समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकेगा। उन्होंने किसानों के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी।

ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने बताया कि अमेरिका, जापान, कनाड़ा जैसे विकसित देशों में 5 से 10 प्रतिशत जनसंख्या ही कृषि पर निर्भर है, जबकि भारत में 60 से 70 प्रतिशत जनसंख्या खेती पर निर्भर है। सरकार 6 हजार करोड़ की बिजली सब्सिडी किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन पर दे रही है। सरकार अब किसानों को 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए योजनाएं चला रही है।

तीन किसानों को दिए गए इनाम

अंत में लक्की ड्रा द्वारा 3 किसानों को इनाम दिए गए, जिनमें प्रथम इनाम रोहतक के गांव जसिया निवासी संदीप, द्वितीय पुरस्कार यमुनानगर के गांव जठलाना निवासी मुनीश कुमार व तृतीय पुरस्कार हिसार के गांव बगला निवासी भावद्धीन को मिला। इस दौरान कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य व गीत गाकर किसानों का मनोरंजन किया।

मेले में दूसरे दिन मिलेट एक सुपर फूड और प्राकृतिक खेती विषय पर 3 सत्र आयोजित किए, जिसमें डॉ. आशा क्वात्रा, डॉ. ज्योति सिहाग व डॉ. किरण सिंह ने बाजरे का महत्व पर अनेक जानकारियां दी। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ACS सुमित्रा मिश्रा, महानिदेशक डॉ. नरहरि बांगड़, वीसी बलदेव काम्बोज सहित कृषि अधिकारी दिलबाग सिंह भी उपस्थित थे।

Comments
English summary
Second day of Hisar Agricultural Fair: Union Minister of State Kailash Chaudhary said; Government promoting natural farming and organic farming
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X