क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा डायल 112 में चालकों की कमी को पूरा करने के लिए होगी भर्ती, सीएम मनोहर लाल ने दिए निर्देश

By वनइंडिया हिंदी स्टाफ
Google Oneindia News

चंडीगढ़, 4 जून। हरियाणा डायल-112 कार्यक्रम के सुचारू व प्रभावी संचालन और चालकों की कमी को पूरा करने के लिए हरियाणा पुलिस में 3500 विशेषज्ञ चालकों की भर्ती की जाएगी। हरियाणा डायल-112 इमरजेंसी रिस्पॉन्स सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) की स्थायी वित्त समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस में 1500 ड्राइवरों को एसपीओ के रूप में भर्ती करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, 2000 एसपीओ (पूर्व सैनिक और अर्धसैनिक) की भर्ती करने के भी निर्देश दिए। बता दें कि फिलहाल पुलिस विभाग में पुलिस के जवान ही गाड़ियां चला रहे हैं। इसी प्रकार, डायल 112 की सभी गाड़ियों को भी पुलिस कर्मचारी ही चला रहे हैं।

Recruitment of drivers in Haryana dial 112 will be soon said CM Manohar Lal

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा पुलिस में विशेषज्ञ चालकों की संख्या बढ़ाई जाएगी और हरियाणा डायल-112 कार्यक्रम के सुचारू व प्रभावी संचालन के लिए चालकों की तैनाती की जाएगी। सरकार चाहती है कि गाड़ियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित चालक ही चलाएं, इसलिए यह भर्ती की जाएगी। बैठक के दौरान बताया गया कि मई में डायल-112 का औसत रिस्पॉन्स समय लगभग 15 मिनट था और पिछले महीने में शिकायतकर्ता संतुष्टि 94.88 प्रतिशत रही है, जो इसके लॉन्च के बाद से सबसे अधिक है।

गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि डायल-112 प्रोजेक्ट के प्रति लोगों का विश्वास काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि लॉन्च के बाद से पहले 10 महीनों में कॉल सेंटर में 43 लाख कॉल आए, जिनमें से 5.5 लाख कॉल पर पुलिस वाहन को मौके पर भेजा गया। मई, 2022 के दौरान डायल-112 कॉल सेंटर पर दैनिक आधार पर लगभग 17,600 कॉल रिसीव की जा रही हैं।

विज ने कहा कि सरकार जनता की समस्याओं को कम से कम समय में हल करने के लिए समर्पित है। बैठक में गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल, एडीजीपी एएस चावला, पुलिस अधीक्षक, ईआरएसएस राजेश कालिया और सचिव, वित्त-सह-सलाहकार सोफिया दहिया मौजूद रहीं।

हरियाणा: भाजपा ने नगर परिषद चुनाव में इन 14 उम्मीदवारों को दिया टिकटहरियाणा: भाजपा ने नगर परिषद चुनाव में इन 14 उम्मीदवारों को दिया टिकट

English summary
Recruitment of drivers in Haryana dial 112 will be soon said CM Manohar Lal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X