क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राघव चड्ढा बोले- गुजरात में 'आप' की सरकार निकालेगी 10 लाख नौकरियां, बेरोजगारी भत्‍ता भी देंगे

By Vijay Singh
Google Oneindia News

राजकोट। आम आदमी पार्टी के सांसद व गुजरात में आप के सह-प्रभारी राघव चड्ढा ने आम आदमी पार्टी की सरकारों की योजनाओं के बारे में बताते हुए भाजपा-कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। राघव चड्ढा ने कहा कि, गुजरात में आज हर जगह लोग नाखुश हैं और हर जगह आंदोलन हो रहा है। मैं बताना चाहूंगा कि, जनहितैषी सरकार तो आम आदमी पार्टी की ही होती है। हमारी पार्टी के चीफ अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के युवाओं के लिए रोजगार गारंटी दी है, 10 लाख सरकारी नौकरियां और नौकरी ना मिले तब तक 3000 का प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी दी है।'

raghav chadha In gujarat, says- aam aadmi party Govt will provide free electricity water and education

राघव चड्ढा ने कहा कि, अरविंद केजरीवाल ने बिजली गारंटी की भी बात की है, जैसे दिल्ली और पंजाब में 300 यूनिट बिजली फ्री मिलती है वैसे ही गुजरात के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी और 24 घंटे बिजली लोगों को बिजली मिलेगी। फ्री में बिजली देने का वरदान भगवान ने सिर्फ एक ही आदमी को दिया है वह है अरविंद केजरीवाल। महिलाओं के लिए भी गारंटी है, 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए भी प्रति महीने ₹1000 देने की गारंटी दी है। किसानों के लिए भी गारंटी है, किसानों को MSP मिलेगा, पानी मिलेगा और कम से कम 12 घंटे बिजली भी मिलेगी खेती-बाड़ी करने के लिए। सबसे महत्वपूर्ण एजुकेशन गारंटी भी दी है, दिल्ली में आज प्राइवेट स्कूल से बेहतर सरकारी स्कूल है, अमीर उद्योगपति भी अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल से निकाल कर सरकारी स्कूल में भेज रहे हैं ऐसी व्यवस्था गुजरात में भी बनाएंगे। जो लोग अभी तक की घोषित गारंटी में कवर नहीं हुए हैं, उनके लिए आने वाले समय में पूरा प्लान बना कर आने वाले समय में फिर आएंगे।

बकौल चड्ढा, ''यह कोई चुनावी जुमला नहीं है, यह चुनावी वादा नहीं है, यह केजरीवाल की गारंटी है। आप लोगों से मैं कहूंगा कि यह हमारा आपके साथ एक एग्रीमेंट है कि यह हम आपको दे कर रहेंगे। दिल्ली और पंजाब ने जो कहा वह किया। पंजाब में लोग कहा करते थे कि मुफ्त बिजली कैसे देगी सरकार? पंजाब में तो तीन लाख करोड़ का कर्जा है। वही लोग शायद गुजरात में भी यही कहेंगे कि गुजरात में भी तीन लाख करोड़ का कर्जा है। पंजाब में भी तीन लाख करोड़ का कर्जा होने के बावजूद अरविंद केजरीवाल जी की सरकार, आम आदमी पार्टी की सरकार 300 यूनिट बिजली मुफ्त में दे रही है। पैसे की बात नहीं है, राजनीति की बात नहीं है, बात है नियत की, आम आदमी पार्टी में और अरविंद केजरीवाल जी में वो साफ नियत है।'
चड्ढा ने कहा कि, पहले मैं पंजाब का भी सह प्रभारी था, वही जिम्मेदारी मुझे गुजरात में भी दी गई है। पंजाब में भी हर गली, हर मोहल्ले, हर पिंड, हर कस्बे, हर शहर, हर जिले में गया था। जो माहौल मैंने अपनी आंखों से पंजाब विधानसभा चुनाव में देखा था वैसा ही कुछ माहौल मुजे गुजरात विधानसभा चुनाव में से पहले नजर आ रहा है। कुछ बहुत जबरदस्त रोमांचक होने वाला है। मैं आज फिर देख रहा हूं कि, हम ही गुजरात में बदलाव लाएंगे।'

गुजरात में 27 साल शासन कर चुकी BJP, लेकिन लोगों की समस्‍याएं दूर नहीं कीं, अब होगा परिवर्तन: राघव चड्ढागुजरात में 27 साल शासन कर चुकी BJP, लेकिन लोगों की समस्‍याएं दूर नहीं कीं, अब होगा परिवर्तन: राघव चड्ढा

Comments
English summary
raghav chadha In gujarat, says- aam aadmi party Govt will provide free electricity water and education
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X