क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पंजाब पुलिस में अब हर साल भर्ती की जाएगी, DGP बोले- 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती मुकम्मल हो चुकी

Google Oneindia News

Punjab Hindi News: बेरोजगारों के लिए अहम खबर सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार राज्य में नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा अवसर मुहैया करवाने के लिए पंजाब पुलिस में अब हर साल भर्ती की जाएगी। बताया जा रहा है कि हर साल पंजाब पुलिस में 1000 से 1200 पोस्टें निकाली जाएगी। आज पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव पुलिस लाइन तरनतारन में मल्टीपर्पज हाल और पुलिस कैंटीन का उद्धघाटन करे पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस फोर्स की मुश्किलें भी सुनी।

अब पंजाब पुलिस में 10,000 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती मुकम्मल

अब पंजाब पुलिस में 10,000 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती मुकम्मल

पत्रकारों से बातचीत करते हुए डी.जी.पी. गौरवा यादव ने कहा कि अब पंजाब पुलिस में 10,000 पुलिस कर्मचारियों की भर्ती मुकम्मल हो चुकी है, जिससे थाने में पुलिस कर्मचारियों की कमी भी पूरी हो चुकी है। उन्होंने पंजाब के नौजवानों से अपील की है कि रोजगार के अवसरों का लाभ उठाए और नशे से दूर रहें। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पंजाब पुलिस राज्य से नशा और गैंगस्टरों को जल्द से जल्द खत्म करने का संकल्प है। विदेश में बैठे गैंगस्टरों को पंजाब लाने के लिए रैड कार्रनर नोटिस ओपन किए हुए है तथा केंद्र सरकार व इंटरपोल से तालमेल करके जल्दी जल्दी से लाया जाएगा।

हथियारों की समस्या से सख्ती से निपटा जा रहा

हथियारों की समस्या से सख्ती से निपटा जा रहा

यादव ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वाले अवैध हथियारों की समस्या से सख्ती से निपटा जा रहा है। इसके अलावा गन हाउसों की जांच भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जारी हथियारों के लाइसेंसों का 3 माह के भीतर वापस वेरीफिकेशन करवाई जाएगी। बार्डर सिक्योरटी फोर्स से तालमेल करके सरहद पार से आने वाले नशीले पदार्थों और हथियारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीमा पार निगरानी की जा रही है, इसलिए नाकाबंदी को भी बढ़ा दिया गया है।

कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से अपने विचार व्यक्त करने का सभी को संवैधानिक अधिकार है, लेकिन सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज रणजीत सिंह ढिल्लों, आई.जी. बार्डर रेंज मनीष चावला, एस.एस.पी. तरण तारन (अतिरिक्त प्रभार) एस.एस. मान, एस.एस.पी. फिरोजपुर मैडम कंवरदीप कौर, एस.एस.पी फाजिल्का भूपिंदर सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

नशे के खिलाफ पंजाब सरकार की सख्ती, स्पेशल टास्क फोर्स ने 3 करोड़ की हेरोइन पकड़ीनशे के खिलाफ पंजाब सरकार की सख्ती, स्पेशल टास्क फोर्स ने 3 करोड़ की हेरोइन पकड़ी

Comments
English summary
Punjab Police will now be recruited every year, DGP told about Recruitment of 10,000 policemen
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X