
पंजाब: किसानों को मिले चेक हुए बाउंस, मंत्री कुलदीप धालीवाल का बड़ा बयान
चंडीगढ़: मुआवजे के रूप में किसानों को मिले चैक बाउंस होने पर खेतीबाड़ी मंत्री कुलदीप धालीवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की सोझ-समझ कर जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। यह बहुत ही गलत बात है, ऐसा नहीं करना चाहिए था, ऐसे किसी के साथ मजाक नहीं करना चाहिए। हो सकता है कि कोई तकनीकी गलती हो। उन्होंने कहा कि क्रास चैकिंग के बाद ही वह कुछ बोल सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के सी.एम. चंद्रशेखर द्वारा किसानों को बांटे गए 3-3 लाख के चैक बाउंस हो गए हैं। इसे लेकर किसानों ने खेतीबाड़ी डायरैक्टर से शिकायत की है। वहीं खेतीबाड़ी डायरैक्टर ने जिला प्रशासन से इसे बारे पूरी जानकारी मांगी है।
आपको बता दें चंडीगढ़ में हुए एक समारोह के दौरान तेलंगाना के सी.एम. द्वारा दिल्ली के आंदोलन दौरान अपनी जाने गंवाने वाले किसानों के परिवारों को 3-3 लाख रुए के चैक बांटे गए थे। इन चैक को कई किसानों ने बाउंस बताया है। इस बारे अभी तक कोई जानकारी नहीं है कि कितने किसानों को चैक बाउंस हुए हैं।