
ओडिशा: संसद के शीतकालीन सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की बीजद की मांग

भुवनेश्वर,7 दिसंबर: बीजू जनता दल (बीजद) ने संसद के शीतकालीन सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने की सरकार से मांग की ।बीजद के राज्यसभा सदस्य डॉ. सस्मित पात्रा ने संवाददाताओं से कहा कि उनकी पार्टी बीजद ने सर्वदलीय बैठक में इस सत्र के दौरान महिला आरक्षण विधेयक को पारित कराने की मांग की । उन्होंने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण के विषय पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक बार बार अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कर चुके हैं।
पात्रा ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण देश के सर्वांगीण विकास के लिये जरूरी है, ऐसे में संसद सत्र के दौरान इस विधेयक को पारित कराया जाना चाहिए ।
गौरतलब है कि लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिये एक तिहाई सीट आरक्षित करने के प्रावधान वाला उक्त विधेयक 15वीं लोकसभा में पारित नहीं हो सका था और 15वीं लोकसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद इस संविधान संशोधन विधेयक की मियाद समाप्त हो गई ।
सस्मित पात्रा ने कहा कि सत्र के दौरान हम कॉलेजियम के मुद्दे से जुड़ा विषय भी उठायेंगे जिसका प्रभाव देखा जा रहा है। हम केंद्र राज्य संबंध से जुड़ा विषय भी उठाना चाहते हैं।