क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

LG 'कबीले के सरदार' की तरह बर्ताव कर रहे: मनीष सिसोदिया

Google Oneindia News
delhi

दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और एलजी दफ्तर के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत 'आप' के कई नेता एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि वह 'कबीले के सरदार' की तरह बर्ताव कर रहे हैं। उन्होंने सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप बताते हुए अपने 'बिग बॉस' को खुश करने की कोशिश बताया।

दिल्ली विधानसभा में सत्र के तीसरे दिन सदन को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उपराज्यपाल या प्रशासक निर्वाचित सरकार की सहायता और सलाह से काम करने के लिए बाध्य है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लेकिन सहायता या सलाह लेना तो दूर उपराज्यपाल सरकार से परामर्श भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया, 'यह देश में पहली बार हो रहा है।'

सिसोदिया ने आरोप लगाया, 'संविधान के अनुसार, स्थानीय शासन पर फैसला केंद्र द्वारा नहीं बल्कि राज्यों द्वारा लिया जाता है। दिल्ली के उपराज्यपाल संविधान या उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ के फैसले का पालन नहीं कर रहे हैं।'

सिसोदिया ने आरोप लगाया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 'एल्डरमेन' को नामित करने में उपराज्यपाल ने 'असंवैधानिक' तरीका अपनाया और आरोप लगाया कि उपराज्यपाल ने निर्वाचित सरकार के प्रस्ताव पर अपनी राय व्यक्त करने के बजाय उसे बदल दिया। उन्होंने कहा, 'कानून-व्यवस्था, दिल्ली पुलिस और जमीन अतिक्रमण पर ध्यान देने के बजाय उपराज्यपाल निर्वाचित सरकार के कामकाज में दखल दे रहे हैं।'

'वक्त बड़ा बलवान है, कल हो सकता है केंद्र में हम आ जाएं', CM केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना'वक्त बड़ा बलवान है, कल हो सकता है केंद्र में हम आ जाएं', CM केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना

मंगलवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 'बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना' मुहावरे का इस्तेमाल करते हुए उपराज्यपाल के अधिकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि 'वह (सक्सेना) मेरे हेड मास्टर' नहीं हैं।

Comments
English summary
LG behaving like 'chieftain of the clan': Manish Sisodia
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X