
झारखंड सरकार देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए चला रही है विशेष अभियान
रांची, 29 नवंबर: पूर्वी सिंहभूम जिले को टीबी मुक्त बनाने तथा टीबी रोगियों की पहचान कर सही समय पर उपचार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सोमवार से जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में कैंप का आयोजन किया गया। शिविर के पहले दिन 51 जगहों पर शिविर लगाकर लोगों की जांच की गई जिसमें 556 संभावित टीबी मरीजों की जांच की गई तथा 468 सैंपल माइक्रोस्कोपी केंद्र भेजा गया जिसमें एक मरीज टीबी से संक्रमित पाया गया।

टीबी के रोगियों की पहचान के उद्देश्य से चलाये जा रहे इस अभियान के तहत पंचायत स्तर पर जाकर लोगों की जांच सुनिश्चित की जाएगी। जिले के सभी प्रखंडों में स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, हेल्थ सब सेंटर तथा शहरी क्षेत्रों में अटल क्लीनिक में कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। वहीं जिले की डीसी विजया जाधव ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस कैंप के संबंध में आम लोगों में जागरूकता बढ़ाने की अपील की।
टीबी मरीजों को चिह्नित करने के लिए 30 नवंबर तक अभियान
जिला को टीबी रोग से मुक्त बनाने व टीबी रोगियों को चिह्नित करने के लिए सोमवार से अभियान शुरू किया गया। अभियान 30 नवंबर तक चलेगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए सहिया व एएनएम को जोड़ा गया है।
संभावित मरीजों का बलगम संग्रह किया जाएगा व नजदीक के माइक्रोस्कोपिक सेंटर में सैंपल भेजा जाएगा। डीसी विजया जाधव की ओर से इस संबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि कैंप के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया जाए। पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया गया है कैंप में अधिक से अधिक लोगों को जांच के लिए भेजे।