क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उचाना को मिला हरियाणा का पहला कौशल वृद्धि केंद्र, डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने किया उद्घाटन

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

उचाना, 14 मार्च 2022: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उचाना खुर्द में नवनिर्मित कौशल वृद्धि केन्द्र (सीएसआर आर्म) का उद्घाटन किया। यह कौशल वृद्धि केन्द्र होंडा इंडिया फाउंडेशन के सौजन्य से करीब 30 लाख रुपए की लागत से बना है।

Haryanas first skill enhancement center in Uchana, inaugurated by Deputy CM Dushyant Chautala

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 में होंडा इंडिया फाउंडेशन की स्थापना के बाद देशभर में इस तरह के 48 केन्द्र स्थापित किए गए है जबकि हरियाणा में यह कौशल वृद्धि केन्द्र पहला सेंटर बना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऑटोमोबाइल क्षेत्र में लगातार तकनीकी बदल रही है और इसके लिए युवाओं में कौशल विकास करने की जरूरत है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह स्किल डेवलपमेंट सैंटर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पहले सत्र में 20 सीटें रखी गई है और उन्हें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि स्किल डेवलपमेंट सैंटर के शुभारम्भ होने के साथ ही सभी 20 सीटों के लिए विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हो चुके है। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा निर्मित इस केंद्र में विद्यार्थी नई तकनीकी सृजन, ऑटोमोबाइल एवं दुपहिया वाहनों के बारे में सीखने, समझने तथा अनुभव करने का अवसर प्राप्त करेंगे। स्किल डेवलपमेंट सैंटर में होंडा का बीएस 6 मोटरसाइकिल रिपेयरिंग एवं ठीक करने बारे युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।

यह केंद्र ग्रामीण स्तर पर बना पहला केन्द्र है। नई तकनीक के माध्यम से होंडा के उत्पादनों, उपकरणों एवं यंत्रों के बारे में व्यावहारिक जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थी कौशल विकास के जरिए स्वरोजगार भी स्थापित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए इस केन्द्र में आरक्षित सीटों में भी बढ़ोतरी करवाई जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने केंद्र संचालक एवं आईटीआई के स्टाफ से लड़कियों को प्रशिक्षित करने में विशेष प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सीएसआर का मुख्य उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, नारी सशक्तिकरण तथा सड़क संरक्षण जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आने वाला समय रोजगार की दिशा में कौशल विकास सर्वोत्तम जरिया माना जायगा। उन्होंने कहा कि उचाना एवं आसपास के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए यह केन्द्र विशेष भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट सैंटर का उद्देश्य कौशल विकास सृजन करने के साथ-साथ युवाओं को निजी एवं सरकारी तकनीकी संस्थाओं तथा ऑटोमोबाइल फैक्ट्रियों में जॉब क्वालिटी के काबिल बनाना भी है।

उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भविष्य में उचाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कारपोरेट ऑफ इंडिया द्वारा चालक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना भी करवाई जाएगी। डिप्टी सीएम ने कहा कि यह केन्द्र दस एकड़ भूमि में करीब 30 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा, जिसमें युवाओं वाहन चालक के तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने एसडीएम उचाना को उक्त केन्द्र निर्माण के लिए क्षेत्र में जमीन उपलब्ध करवाकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि उचाना हलके के पेंगा गांव में भी युवाओं के लिए वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र पहले भी चल रहा है और एक वाहन चालक प्रशिक्षण केन्द्र और स्थापित होने से यहां के युवाओं में रोजगार के अवसर भी प्रदान होंगे और हलके के विकास में और अधिक गति प्रदान होगी।

पंजाब: सिख संगठनों का खुला ऐलान- गांव में ही लव मैरिज करने वालों का किया जाएगा बहिष्कारपंजाब: सिख संगठनों का खुला ऐलान- गांव में ही लव मैरिज करने वालों का किया जाएगा बहिष्कार

कार्यक्रम में जुलाना के विधायक अमरजीत ढांडा, नरवाना के विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा, होंडा इंडिया फाउंडेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सैबल मैत्रा ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए और युवाओं को होंडा की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर जेजेपी जिला अध्यक्ष कृष्ण राठी, पूर्व विधायक पिरथी नम्बरदार, निजी सचिव प्रो. जगदीश सिहाग सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

Comments
English summary
Haryana's first skill enhancement center in Uchana, inaugurated by Deputy CM Dushyant Chautala
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X