क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा के स्पोर्ट्स मॉडल को फॉलो करेगा गुजरात, 11 खेल प्रशिक्षकों की टीम यहां आई

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

करनाल। विकास के मामले में भले ही हरियाणा सरकार गुजरात मॉडल को बेहतर बताती है, लेकिन हरियाणा का स्पोर्ट्स मॉडल गुजरात को भा रहा है। ओलंपिक और पैरालंपिक में हरियाणा के खिलाड़ियों के दबदबे के बाद हरियाणा की खेल नीति और खेल मॉडल दोनों ही इन दिनों चर्चा का विषय है। इसी के चलते गुजरात सरकार ने भी हरियाणा के स्पोर्ट्स मॉडल का अनुसरण करने का मन बनाया है। इसे लेकर गुजरात खेल विभाग की ओर से 11 खेल प्रशिक्षकों की विशेष टीम हरियाणा के स्पोर्ट्स मॉडल व नीतियों को समझने के लिए सूबे में भेजी गई है।

Haryana government

एथलेटिक्स कोच निरंजन चौरसिया के नेतृत्व में हरियाणा पहुंची इस गुजरात टीम में टेनिस कोच समीर पांचाल, एथलेटिक्स कोच धर्मवीर परमार, सुनील चौधरी, बबीता कुमार गमित, सतीश उपाध्याय, कुश्ती कोच मोनिका ताराचंद, वॉलीबॉल कोच चिन्मय शुक्ला, परीता वाला, बास्केटबॉल कोच हुर्श दर्जी और बॉक्सिंग कोच विजय पाटिल शामिल हैं। यह टीम पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत समेत अन्य जिलों में खेल सुविधाओं, खेल संस्कृति और खिलाड़ियों के जज्बे को जानने का प्रयास करेगी। सोमवार को यह टीम करनाल स्टेडियम पहुंची, जहां टीम के सदस्यों ने कर्ण स्टेडियम में खेल प्रशिक्षकों व खिलाड़ियों से बातचीत की। साथ ही स्टेडियम में खेल सुविधाओं को भी देखा। करनाल में फेंसिंग कोच सत्यवीर सिंह और सुमित गौड़ ने टीम के सदस्यों को तमाम खेल संबंधी जानकारियां प्रदान की। दोपहर बाद ये टीम पानीपत के लिए रवाना हो गई।

अलीगढ़ः महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदीअलीगढ़ः महाराजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे PM मोदी

खिलाड़ियों का खानपान और जज्बा, अभिभावकों की निष्ठा कामयाबी का आधार
निरंजन चौरसिया के मुता​​बिक, अभी तक उन्होंने हरियाणा के विभिन्न जिलों में खेल, खिलाड़ियों और सुविधाओं को जितना समझा और परखा है, उससे यह बात सामने आई है कि हरियाणा में खिलाड़ियों का खानपान और जज्बा बहुत बेहतर है। खिलाड़ी ही नहीं बल्कि उनके अभिभावक भी खेलों के प्रति उन्हें प्रोत्साहित करते हैं। ऐसे में अभिभावकों की निष्ठा कहीं न कहीं खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाती है। वहीं गुजरात में अभिभावक अपने खिलाड़ी बच्चों को ज्यादा समय नहीं दे पाते हैं, इसलिए गुजरात में खेलों के प्रति युवाओं की भागीदारी अपेक्षाकृत कम दिखती है। उनके अनुसार ये टीम हरियाणा स्पोर्ट्स कल्चर को जानने और समझने के लिए आई है। टीम अपनी कंपाइल रिपोर्ट गुजरात सरकार को सौंपेगी। इस दौरे का मकसद यही है कि किसी भी तरह गुजरात में एक मजबूत स्पोर्ट्स कल्चर स्थापित कर अधिक से अधिक युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित किया जा सके।

Comments
English summary
Gujarat To Follow Haryana's Sports Model, know the steps of sports dept
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X