क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

समाज का हर वर्ग शिक्षा से ही आगे बढ़ रहा: सीएम अशोक गहलोत

By समाचार डेस्क
Google Oneindia News

जयपुर, 19 सितंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसे राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ नहीं मिल रहा। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि समाज के विकास में शिक्षा का विशेष योगदान है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को कहा कि आज ऐसा कोई वर्ग नहीं है जिसे राज्य सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों का लाभ नहीं मिल रहा। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा कि समाज के चहुंमुखी विकास में शिक्षा का विशेष योगदान है। गहलोत, शनिवार शाम मुख्यमंत्री निवास पर सेन समाज के आभार ज्ञापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान, पशुपालक, मजदूर, महिला, युवा, बालिका, निःशक्तजन एवं वरिष्ठजन आदि सभी वर्गों के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। समारोह में मुख्यमंत्री ने केश कला बोर्ड के ‘प्रतीक चिह्न का लोकार्पण किया।

समाज का हर वर्ग शिक्षा से ही आगे बढ़ रहा

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज समाज का हर वर्ग शिक्षा से ही आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने के लिए राज्य में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोले जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के समय में हर प्रकार की सूचनाएं व जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध है व सूचना क्रांति के क्षेत्र में भी युवाओं का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने युवाओं से हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश का नाम रोशन करने की अपील की।

'बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना'

इससे पहले सीएम गहलोत ने राजस्थान में 'बालिका दूरस्थ शिक्षा योजना' को लागू किया था। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने इसके तहत प्रतिवर्ष कुल 36 हजार 300 लड़कियों और महिलाओं को लाभ पहुंचाने के लिए 14.83 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। योजना के तहत राज्य सरकार से सहयता प्राप्त विश्वविद्यालय, सरकारी कॉलेजों, वर्धमान महावीर ओपेन विश्वविद्यालय, कोटा के द्वारा दूरस्थ शिक्षा योजना के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर सकते हैं। दूरस्थ माध्यम से उच्च शिक्षा ग्रहण करने वाली लड़कियों और महिलाओं की फीस की भरपाई के लिए इस योजना के अंतर्गत स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में 16000 सीटें, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 5300, डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 10000, पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 3000 तथा प्रमाणपत्र पाठ्यक्रमों में 2000 सीटों का प्रावधान किया गया है।

शहरी ओलंपिक खेल भी कराएंगे

यही नहीं इससे पहले उन्होंने कहा था कि राज्य में जल्द ही ग्रामीण ओलंपिक की तरह शहरी ओलंपिक खेल भी कराएंगे. उन्होंने कहा था कि देश और प्रदेश में सामाजिक सद्भाव बढ़ाने में ऐसे खेल आयोजनों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा. साथ ही, ग्रामीण खेल प्रतिभाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ सकेंगी. जल्द ही ग्रामीण ओलंपिक की तरह शहरी ओलंपिक खेल भी कराएंगे।

Comments
English summary
Every section of the society is progressing only through education said CM Ashok Gehlot
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X