क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Asola Bhatti Sanctuary : दिल्ली सरकार की खास प्लानिंग, जंगल सफारी का मिलेगा मजा

जंगल सफारी के शौकीन हैं ? दिल्ली सरकार का वन एवं वन्यजीव विभाग की योजना के तहत दक्षिणी दिल्ली के असोला भाटी अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद मिल सकेगा। delhi asola bhatti sanctuary jungle safari plan kejriwal govt

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 29 सितंबर : यदि आप जंगल सफारी के शौकीन हैं, तो यह ख्वाहिश अब दिल्ली में ही पूरी हो जाएगी। इसके लिए लंबा सफर तय कर दूसरे राज्यों में किसी राष्ट्रीय उद्यान या अभयारण्य का रुख नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार का वन एवं वन्यजीव विभाग योजना तैयार कर रहा है। योजना के तहत दक्षिणी दिल्ली के असोला भाटी अभयारण्य में जंगल सफारी का आनंद मिल सकेगा।

jungle safari plan kejriwal govt

जंगल सफारी को लेकर एक प्रस्ताव

वन एवं वन्यजीव विभाग के मुख्य वन संरक्षक निशीथ सक्सेना ने बताया कि असोला भाटी अभयारण्य को पर्यटकों की सुविधा के हिसाब से इको टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने का लक्ष्य है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं पर काम किया जा रहा है। इस कड़ी में विभाग अभयारण्य में जंगल सफारी को लेकर एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इस योजना के तहत शुरुआत में चार खुली जिप्सी को चलाया जाएगा।

बैट्री वाले वाहनों का ट्रायल

खुली जिप्सी में लोग खड़े होकर प्रकृति की सुंदरता व वन्यजीवों को देख सकेंगे। अभी प्रकृति प्रेमी और सफारी के शौकीन दूसरे राज्यों में राष्ट्रीय उद्यान या अभयारण्य का रुख करते हैं। विभाग प्रस्ताव पर काम कर रहा है। तैयार होने के बाद इसे सरकार के सामने रखा जाएगा। मंजूरी मिलने पर इसे अमलीजामा पहनाया जा सकेगा। अधिकारी का कहना है कि अभयारण्य में पर्यटकों को ले जाने के लिए पहले बैट्री संचालित वाहनों को शामिल किया गया था, लेकिन बीतेे दिनों ट्रायल के दौरान ये वाहन फेल साबित हुए।

गाड़ी में 23 किलोमीटर का सफर

सफारी के लिए अभयारण्य में 23 किलोमीटर रास्ते को चिह्नित किया गया है। सफारी की सुविधा पर्यटकों को अभयारण्य के मुख्य द्वार से ही मिलेगी। वहीं, अभयारण्य के दूसरे द्वार से पर्यटक बाहर निकल जाएंगे। इसके लिए टिकट मुख्य द्वार से ही मिलेगा। हालांकि, जिप्सी का किराया अभी तय नहीं किया गया है। विभाग जिप्सी का ट्रायल लेकर ईंधन की खपत के आधार पर शुल्क का निर्धारण करेगा।

<strong>ये भी पढ़ें- #StoryForGlory : हजारों कहानीकारों में कांटे की टक्कर, Dailyhunt और अडानी समूह ने चुने 12 कहानीकार, जानिए मकसद</strong>ये भी पढ़ें- #StoryForGlory : हजारों कहानीकारों में कांटे की टक्कर, Dailyhunt और अडानी समूह ने चुने 12 कहानीकार, जानिए मकसद

Comments
English summary
delhi asola bhatti sanctuary jungle safari plan kejriwal govt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X