क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हरियाणा में आईएएस अधिकारियों की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री से मिले सीएम मनोहर लाल

By वनइंडिया हिंदी स्टाफ
Google Oneindia News

चंडीगढ़, 24 जून। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केन्द्रीय राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह से उनके दिल्ली स्थित कार्यालय पर मुलाकात कर कई मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने हरियाणा से केंद्र में हुई उच्चाधिकारियों (IAS) की प्रतिनियुक्तियों तथा निकट भविष्य में होने वाली सेवानिवृतियों के परिणामस्वरूप वर्तमान व भविष्य की पर्याप्त संख्या में उच्चाधिकारियों की आवश्यकताओं के संदर्भ में केंद्रीय राज्य मंत्री को अवगत करवाया।

CM Manohar Lal met with Union minister on issue of deficiency of officers

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह से मुलाकात की और अपने राज्य में अधिकारियों की कमी समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। खट्टर ने कहा कि इस साल के अंत तक भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों की गंभीर कमी होगी क्योंकि सात सीधी भर्ती वाले और कई पदोन्नत अधिकारी सेवानिवृत्त हो जाएंगे। कार्मिक मंत्रालय के एक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को बताया कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति और राज्य कैडर में अधिकारियों की कम संख्या के कारण, हरियाणा को शासन से जुड़ी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सिंह को बताया कि राज्य में 50 विभाग हैं जिन्हें अनुभवी अधिकारियों की जरूरत है।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान में वह एक अधिकारी को दो से तीन विभाग सौंप रहे हैं, जिससे कार्यभार बढ़ गया है। कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने हरियाणा में अधिकारियों की गंभीर कमी को स्वीकार किया और कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के सचिव को इन सभी मुद्दों पर विचार करने का निर्देश दिया। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि जब तक कमी को नियमित रूप से दूर नहीं किया जाता, तब तक छह महीने के आधार पर सेवा विस्तार पर विचार किया जाएगा।

हरियाणा में धान की जगह फलों का बाग लगाएंगे तो मनोहर लाल सरकार देगी विशेष अनुदानहरियाणा में धान की जगह फलों का बाग लगाएंगे तो मनोहर लाल सरकार देगी विशेष अनुदान

Comments
English summary
CM Manohar Lal met with Union minister on issue of deficiency of officers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X