क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: रंग लाई बघेल सरकार की कोशिशें, नक्सलियों के तोड़े 260 स्कूलों में शुरू होगी पढ़ाई

Google Oneindia News

रायपुर, 14 जून: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में बदलाव लाने की प्रदेश सरकार की कोशिशें अब रंग ला रही हैं। नक्सलियों के गढ़ रहे इलाकों में पुलिस चौकी, स्वास्थ्य केंद्र और सड़कों के निर्माण के बाद अब स्कूलों को फिर से खोलने की तैयारी हो रही है। सरकार ने चार जिलों के 260 स्कूलों में इसी शैक्षणिक सत्र से पढ़ाई शुरू करने के निर्देश प्रशासन को दिए हैं।

chhattisgarh 260 schools

प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर और सुकमा के कलेक्टर को इसके लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। छत्तीसगढ़ का यह क्षेत्र नक्सलवाद से सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है जिसके कारण इसे रेड कॉरिडोर के नाम से भी जाना जाता है।

करीब 15 साल पहले नक्सलियों ने करीब 400 स्कूलों को तोड़ दिया या बंद करा दिया था। इनमें से 260 स्कूलों को इसी सत्र में खोला जाएगा। राज्य स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान 16 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन स्कूलों को खोले जाने की औपचारिक घोषणा करेंगे। शाला प्रवेश उत्सव के लिए जिले के किसी एक स्कूल को चुना जाएगा जहां मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल होंगे।

शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों में पहले दिन से ही नियमित क्लास लगने की व्यवस्था करने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं। इसके लिए स्कूलों में शिक्षकों को पदस्थ करने के साथ पहले से शिक्षण कार्य में सहयोग दे रहे विद्या दूतों की सेवाएं भी जारी रखने को कहा गया है।

जब 2005-06 में नक्सल विरोधी आंदोलन सलवा जुडूम शुरू हुआ था तो बस्तर संभाग के अंदरूनी इलाकों के कई स्कूल भी डर के मारे बंद कर दिए गए थे। 2018 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद प्रदेश सरकार ने दक्षिण बस्तर में कुछ बंद स्कूलों को जीर्ण-शीर्ण स्कूल भवनों के नवीनीकरण और नये निर्माण के बाद फिर से खोल दिया था।

पीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर, मुंबई में सीएम उद्धव संग साझा करेंगे स्टेजपीएम मोदी आज महाराष्ट्र के दौरे पर, मुंबई में सीएम उद्धव संग साझा करेंगे स्टेज

Comments
English summary
chhattisgarh 260 schools reopen in naxal affected districts
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X