क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनावों को लेकर BJP ने कसी कमर, CM खट्टर के बाद अब सभी मंत्री करेंगे जनसंवाद

हरियाणा CM मनोहर लाल के जनसंवाद की अब रणनीति बदली गई है। इसके लिए अब रात को भी CM गांव में ही रुकेंगे।

Google Oneindia News
BJP is gearing up for the elections, after CM Khattar, now all the ministers will do public dialogue

हरियाणा में अब CM मनोहर लाल खट्‌टर के साथ सरकार के मंत्री भी फील्ड में जाकर जनसंवाद करेंगे। अब सभी मंत्री मिलकर लोगों की शिकायतें सुनेंगे ताकि पार्टी के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी के माहौल को न बनने दिया जाए। दरअसल हरियाणा में 10 लोकसभा सीटें हैं। 2019 के चुनाव में सभी सीटें BJP ने जीती। इस बार BJP के आगे सभी सीटें बचाने की चुनौती है।

यहां बता दें कि हरियाणा में BJP 10 साल से सत्ता में है। राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटें हैं। 2019 के विधानसभा चुनाव में BJP को बहुमत नहीं मिला। भाजपा 40 सीटों पर सिमट गई। नतीजा यह हुआ कि जननायक जनता पार्टी (JJP) से गठबंधन करना पड़ा। सत्ता की कमान BJP के हाथ में ही है तो वोटरों की ज्यादा नाराजगी और जीतने की चुनौती BJP के लिए ही है। हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।

सबसे पहेल खैरेकां में सीएम के जनसंवाद के दौरान AAP नेताओं ने सीएम के मांग पत्र सौंपना चाहा। मगर, CM से मुलाकात न करवाने पर उन्होंने नारेबाजी कर दी। वहीं डबवाली में जनसंवाद के दौरान किसान सीएम से मिलना चाहते थे। पिछले हंगामे को देखते हुए पुलिस ने रोक लिया। विवाद बढ़ने पर पुलिस ने किसानों को लाठियां मारी। उधर बणी गांव की सरपंच नैना झोरड़ मंच पर पहुंची। वह पूर्व सरपंच के झगड़े की शिकायत देने गई थी। वहां अचानक नैना ने अपना दुपट्‌टा निकाला और CM के पैरों में फेंक दिया। यह देख वहां तैनात महिला पुलिस ने नैना को पकड़कर जबरन स्टेज से नीचे उतार दिया।

CM मनोहर लाल के जनसंवाद की अब रणनीति बदली गई है। इसके लिए अब रात को भी CM गांव में ही रुकेंगे। इसकी शुरूआत महेंद्रगढ़ जिले से होगी। जहां CM खट्टर 24 से 26 मई तक जनसंवाद करेंगे। वहीं मंत्रियों के लिए तय किया गया है कि वह एक दिन में 4 से 5 गांवों में जाएंगे। हालांकि अनिल विज अंबाला में पूरे राज्य के लिए खुला दरबार लगाते थे। मगर, जब CM मनोहर ने जनसंवाद शुरू किया तो विज ने इसे बंद कर दिया। अब उनके घर पर ही फरियादी पहुंच जाते हैं, जिनका वह निपटारा करते हैं।

सीएम खट्टर बोले, हरियाणा सरकार बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पबद्धसीएम खट्टर बोले, हरियाणा सरकार बेटियों के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध

ग्रामीण क्षेत्र बनेगी चुनैती
BJP का शहरी इलाके में अच्छा जोर रहता है, लेकिन चुनौती ग्रामीण क्षेत्र है। हरियाणा में BJP इसे मजबूत करना चाहती है। खासकर, कृषि कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के बाद BJP किसानों से नाराजगी दूर करना चाहती है।

English summary
BJP is gearing up for the elections, after CM Khattar, now all the ministers will do public dialogue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X