
'बेड़ा बडगा जंगम समुदाय के लोगों को शेड्यूल कास्ट में किया जाएगा शामिल'

केद्र सरकार ने सोमवार को हाई कोर्ट में जानकारी दी है कि बेड़ा बडगा जंगम कम्युनिटी को शेड्यूल कास्ट में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि अभी नृवशंविज्ञान अध्ययन रिपोर्ट आनी बाकी है, जिसे राज्य सरकार देगी। गौर करने वाली बात है कि इसको लेकर कई याचिकाएं हाई कोर्ट में दायर की गई थीं। दरअसल इस जाति के लोगों को कम्युनिटी सर्टिफिकेट जारी किया गया था, लेकिन उसे शिक्षण संस्थानों ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। जबकि इस समुदाय के लोगों को शेड्यूल कास्ट माना जाता है, लेकिन आंध्र प्रदेश में इन्हें शेड्यूल कास्ट में शामिल नहीं किया गया है।
वर्ष 2002 की बात करें तो उस वक्त जो रिपोर्ट पेश की गई थी उसमे कहा गया था यह समुदाय सिर्फ तेलंगाना में पाया जाता है। ये लोग तेलंगाना के स्थानीय लोग हैं। लेकिन आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद इन लोगों को शेड्यूल कास्ट का सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता था। राज्य सरकार ने इसके लिए कमेटी का गठन किया, जिसकी अध्यक्षता जेसी शर्मा को दी गई थी। उनकी सर्वे रिपोर्ट में कहा गया था कि इस समुदाय के लोग आंध्र प्रदेश के 13 जिलों में मौजूद हैं।