
UP Nikay Chunav: दिल्ली एमसीडी के बाद यूपी निकाय की बारी, AAP लगाएगी सेंध

UP News: आम आदमी पार्टी (AAP) दिल्ली के दिल्ली नगर निगम (Delhi MCD) के चुनावों में मिली बड़ी जीत के दम पर यूपी में आगे होने जा रहे निकाय चुनावों को मजबूती से लड़ने की कोशिश करेगी। पार्टी ने पिछले 15 दिनों में प्रदेश भर में 800 कार्यकर्ता सम्मेलन किए। वह नगर निगम व नगर महापालिका आदि के भ्रष्टाचार को जोर-शोर से उठा रही है। वहीं गंदगी को भी मुद्दा बनाने में जुटी हुई है। पार्टी कार्यकर्ताओं के हौंसले को बढ़ाने के साथ-साथ वह अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही है।
यूपी में इस साल हुए विधानसभा चुनावों में पार्टी ने खूब ताकत झोंकी थी लेकिन उसे यहां काफी निराशा ही हाथ लगी थी। विधानसभा चुनाव में पार्टी को 3.47 लाख यानी कुल मतदान का 0.4 प्रतिशत वोट ही मिल पाया था। इससे ज्यादा 6.37 लाख यानी 0.7 प्रतिशत वोट तो नोटा में पड़े थे।
Delhi MCD चुनाव में Exit Polls कितने सच, कई सीटों पर फेल हुई 'भविष्यवाणी'
एक भी प्रत्याशी दूर-दूर तक जीत के नजदीक नहीं पहुंचा। फिर भी आप लगातार जिलों में पार्टी से नए लोगों को जोड़ने और समय-समय पर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में पीछे नहीं रहती। आप के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह कहते हैं कि यूपी के निकाय चुनावों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी। हमारा एक-एक कार्यकर्ता केजरीवाल के विकास माडल को घर-घर पहुंचाने में जुटा है।