क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

11 सांसदों को मिलेगा संसद रत्न, लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित होंगे बीजेपी-कांग्रेस के ये नेता

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल (बीजद) के अमर पटनायक सहित 11 सांसदों को इस साल का 'संसद रत्न पुरस्कार' दिया जाएगा.

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 फरवरी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सुप्रिया सुले और बीजू जनता दल (बीजद) के अमर पटनायक सहित 11 सांसदों को इस साल का 'संसद रत्न पुरस्कार' दिया जाएगा. 'प्राइम प्वांइट फाउंडेशन' ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

Supriya Sule

संस्था की निर्णायक समिति ने तमिलनाडु से बीजेपी के वरिष्ठ नेता एच.वी. हांडे और कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली को "लाइफटाइम अचीवमेंट'' पुरस्कार के लिए नामित किया है.

इसके साथ ही कृषि, वित्त, शिक्षा और श्रम से संबंधित संसद की चार समितियों को उनके योगदान के लिए अवॉर्ड दिया जाएगा.

फाउंडेशन ने एक बयान में कहा कि जिन 11 सांसदों का चयन 'संसद रत्न पुरस्कार' के लिए किया गया है, उनमें लोकसभा के आठ और राज्यसभा के तीन सदस्य शामिल हैं. बयान के मुताबिक, एनसीपी की सुप्रिया सुले, रिवॉल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एन.के. प्रेमचंद्रन और शिवसेना के श्रीरंग अप्पा बार्ने को उनके शानदार कामकाज के लिए 'संसद विशिष्ट रत्न' अवॉर्ड दिया जाएगा

यह भी पढ़ें: पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली के लिए भारत में इको र्रिटीट का मार्ग प्रशस्त कर रहा है ओडिशा

तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय, कांग्रेस सांसद कुलदीप राय शर्मा (अंडमान और निकोबार द्वीप समूह), बीजेपी के विद्युत बरन महतो (झारखंड), हिना गावित (महाराष्ट्र) और सुधीर गुप्ता (मध्य प्रदेश) के नामों को 17वीं लोकसभा में उनके कामकाज के लिए 'संसद रत्न पुरस्कार' दिया जाएगा.

बीजद के अमर पटनायक और एनसीपी की फौजिया अहमद खान को 'वर्तमान सदस्य' की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है. माकपा सदस्य केके रागेश को उनके कार्यकाल के दौरान शानदार प्रदर्शन के लिए 2021 में 'अवकाशप्राप्त सदस्य' की श्रेणी में इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है.

'प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन' के संस्थापक प्रमुख के. श्रीनिवास ने बताया कि वर्तमान लोकसभा की शुरुआत से लेकर पिछले साल हुए शीतकालीन सत्र के दौरान कामकाज के आधार पर सांसदों को इस पुरस्कार के लिए सूचीबद्ध किया गया है.

संसद रत्न पुरस्कार समिति की अध्यक्षता संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सह-अध्यक्षता पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने की.

इन पुरस्कारों की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के सुझावों के मद्देनजर की गई थी. उनका सुझाव भारतीय संसद में 'सबसे बेहतरीन प्रदर्शन' करने वाले सांसदों को सम्मानित करने का था.

यह 'प्राइम प्वाइंट फाउंडेशन' और ई-पत्रिका प्रीसेंस द्वारा 2010 में स्थापित एक निजी पुरस्कार है. पहला अवॉर्ड प्रोग्राम 2010 में चेन्नई में हुआ था. अभी तक 75 सांसदों को इस पुरस्कार से नवाजा जा चुका है.

English summary
11 MPs including Supriya Sule to get Sansad Ratna Award
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X