क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिंदूर केवल सुहागन का गहना नहीं बल्कि बहुत सारी बाधाओं को भी दूर करता है

By पं. अनुज के शुक्ल
Google Oneindia News

लखनऊ। सौभाग्य के प्रतीक व देवी-देवताओं के सौंदर्य व पूजा में विशेष महत्व रखने वाला सिन्दूर दो रंगों में पाया जाता है। लाल-पीला। सिन्दूर विष और अमृत दोनों प्रकार के कामों में प्रयोग किया जाता है। यह सौन्दर्य वर्धक होने के साथ-साथ पूजा, आयुर्वेद तन्त्र-मन्त्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

सिंदूर केवल सुहागन का गहना नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ है

आईये जानते है कि सिन्दूर हमारे जीवन में आने वाली बाधाओं को कैसे दूर करता है...

  • विवाह विलम्ब-यदि किसी कुण्डली में मंगल दोष या शनि दोष के कारण विवाह में विलम्ब हो रहा है तो लड़की/लड़का से हनुमान जी के मन्दिर में चमेली का तेल, सिन्दूर, वर्क और एक सूखा नारियल लगातार 7 शनिवार दान करें। ऐसा करने से जातक का शीघ्र ही विवाह हो जायेगा।
  • ओज वृद्धि के लिए-हनुमान जी की मूर्ति में मस्तक के उपर का सिन्दूर लेकर उसको अपने मस्तक पर लगाने से हर प्रकार की बाधा दूर होती है एवं आपके ओज में वृद्धि होती है।
  • नजर दोष दूर करने के हेतु-अगर किसी बालक को बार-बार नजर लग जाती है तो हनुमान जी के कन्धे का सिन्दूर लेकर बच्चे के मस्तक पर लगा दें। ऐसा करने से हर प्रकार का नजर दोष दूर हो जाता है और बालक स्वस्थ्य हो जाता है।
  • प्रेत बाधा दूर करने के लिए-हनुमान जी के माथे पर लगा सिन्दूर, एक लाल मिर्च, लोहे की कील, साबूत उड़द। इन सब चीजों को एक सफेद कपड़े में लपेट कर काले धागे में गले में पहने से नकारात्मक ऊर्जा एवं प्रेत-बाधा दूर हो जाती है।
  • सौभाग्य और सम्पन्नता हेतु- माॅ पार्वती की प्रतिमा पर थोड़ा सा पीला सिन्दूर नित्य चढ़ाकर मातायें-बहनें अपने सौभाग्य की कामना करें और पुरूष अपनी सफलता व सम्पन्नता की कामना करें। ये उपाय श्रद्धा पूर्वक करने से लाभ अवश्य मिलेगा।
  • धन प्राप्ति के लिए-यदि आप आर्थिक समस्याओं से निरन्तर जूझ रहें है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की मूर्ति का थोड़ा सा सिन्दूर लें, 2 लौंग, कपूर, सफेद सुहागा, 5 गोमती चक्र। इन सभी चीजों को एक लाल कपड़े में बाॅधकर अपनी तिजोरी में रख दें। कुछ दिनों पश्चात आपको लाभ अवश्य मिलेगा।
  • Read Also: चंदन रखता है हर तरह से ख्याल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Comments
English summary
Sindoor or Sindooram is a traditional vermilion red or orange-red colored cosmetic powder from India, usually worn by married women along the parting of their hair.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X