क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Karwa Chauth 2022: क्यों करवा चौथ पर देखते हैं छननी से चांद? क्या है इसके पीछे का कारण?

Google Oneindia News

करवा चौथ पर छननी का महत्व: आज सुहाग के सबसे बड़े व्रतों में से एक करवा चौथ है। आज सुहागिनों ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए व्रत रखा है। महिलाएं आज शाम तक बिना पानी के उपवास करेंगी और उसके बाद गणेश, गौरी-शंकर और चंद्रमा की पूजा करेंगी। चंद्रमा को अर्ध्य देकर वो अपने पति के हाथों पानी पीकर अपना उपवास खोलेंगी। वैसे तो हर व्रत में सुहागिन स्त्रियां पूरी तरह से सज-धजकर पूजा-पाठ करती हैं लेकिन करवा चौथ की पूजा में छननी से चांद को निहारा जाता है, जो कि इस व्रत के प्रमुख आकर्षण में से एक है। जब कोई महिला साज-शृंगार करके, हाथों में पूजा की थाली लेकर छननी से चांद को निहारती है और उसके बाद अपने पति को देखती है,वो क्षण अनुपम होता है, जिसे शब्दों में बयां कर पाना भी काफी मुश्किल है। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर क्या वजह है कि लोग छननी से चांद को निहारते हैं? नहीं , तो चलिए आपको बताते हैं इसका राज, जिसे कि हर व्रत करने वाले को जानना काफी जरूरी है।

Karwa Chauth 2022

करवा चौथ में चाँद को छननी से क्यों देखा जाता है?

दरअसल इसके पीछे एक पौराणिक कथा है। कहा जाता है कि एक बार गणेश भगवान मूस की सवारी कर रहे थे कि अचानक वो मूस से नीचे गिर पड़े। गणेश भगवान को चोट तो लगी लेकिन कहीं कोई उन्हें देख ना लें इसलिए वो झट से उठ खड़े हुए अपने चारों ओर उन्होंने देखा कि कहीं किसी ने उन्हें गिरते हुए तो नहीं देखा? उन्हें चारों ओर कोई दिखाई नहीं दिया लेकिन तभी उन्हें किसी के जोर-जोर से हंसने की आवाज सुनाई दी और वो आवाज थी चंद्रमा की।

Karwa Chauth 2022 Mantra & Aarti: इन मंत्रों और आरती से कीजिए करवा चौथ की पूजा, सुहाग की होगी लंबी उम्रKarwa Chauth 2022 Mantra & Aarti: इन मंत्रों और आरती से कीजिए करवा चौथ की पूजा, सुहाग की होगी लंबी उम्र

भगवान गणेश का काफी मजाक उड़ाया

उसने भगवान गणेश का काफी मजाक उड़ाया, इस पर विध्नहर्ता को उस पर गुस्सा आ गया और कहा कि 'मूर्ख तू किसी के चोट पर हंसता है ना, तुझे खुद पर बड़ा अभिमान है तो जा मैं तुझे श्राप देता हूं आज के बाद तू घटता-बढ़ता रहेगा और जो कोई तुझे देखेगा ना उसे कलंक लगेगा इसलिए तेरा अब तिरस्कार होगा।'

Karwa Chauth 2022

गणेश की बात सुनकर चंद्रमा को अपनी गलती का एहसास हुआ, उसने तुरंत माफी मांगी लेकिन गणेश भगवान तो अपनी बात कह चुके थे, ऐसे में चंद्रमा नारद मुनि के पास पहुंचे और अपनी बात कह सुनाए। इस पर नारद मुनि ने चंद्रमा को गणेश जी की उपासना करने को कहा, चंद्रमा ने ठीक वैसे ही किया, जिस पर गणेश भगवान प्रसन्न हुए और उनके सामने प्रकट हुए, चंद्रमा ने फिर अपने किए की माफी मांगी और कहा कि गणेश भगवान मुझे श्राप मुक्त कर दें।

Karwa Chauth 2022: पीरियड्स के दौरान कैसे करें करवा चौथ का व्रत?Karwa Chauth 2022: पीरियड्स के दौरान कैसे करें करवा चौथ का व्रत?

Karwa Chauth 2022

इस पर भगवान गणेश ने कहा कि 'मैं अपने शब्द तो वापस नहीं ले सकता हूं लेकिन अब तुम महीने में एक दिन पूरे आकार में होगे और अति सुंदर दिखोगे, उस दिन पूर्णिमा होगी, उस दिन तुम पूजे जाओगे लेकिन जो कोई भी तुम्हारी छननी से पूजा करेगा या तुम्हारी परछाई को देखेगा, उसे कलंक नहीं लगेगा बल्कि उसके यश में वृद्धि होगी।' ऐसा कहकर गणेश भगवान अंतरध्यान हो गए और तब से ही चंद्रमा की छाया की पूजा होने लग गई और लोग पूजा-पाठ में छननी से चांद को निहारने लगे।

Karwa Chauth 2022 Moonrise Time: करवा चौथ आज, जानिए आपके शहर में कब निकलेगा 'चांद'?Karwa Chauth 2022 Moonrise Time: करवा चौथ आज, जानिए आपके शहर में कब निकलेगा 'चांद'?

Comments
English summary
India is celebrating Karwa Chauth today. Sieve is very Important Part of Karwa Chauth Puja. here is Significance.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X