keyboard_backspace

विद्यार्थियों को टैबलेट का तोहफा दे सकती है योगी सरकार, चुनावी वादों को पूरा करने की तैयारी में

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इस बजट में युवाओं को टेबलेट देने का ऐलान कर सकती है। दरअसल, विधानसभा चुनाव 2017 के दौरान भाजपा ने 'लोक कल्याण संकल्प पत्र' में भाजपा ने कई चुनावी वादे किए थे। जिन्हें वो अब पूरा कर सकती है। आपने वादे के तहत प्रदेश सरकार हर जिले में कॉलेज में दाखिला लेने वाले 1000 विद्यार्थियों को टेबलेट का तोहफा देने की घोषणा कर सकती है।

Yogi Adityanath government can give tablet gift to one thousand students in every district

बता दें, भाजपा ने लोक कल्याण संकल्प पत्र में मुफ्त लैपटॉप और इंटरनेट योजना का वादा किया गया था। इसमें प्रदेश के सभी युवाओं को कॉलेज में दाखिला लेने पर बिना जाति और धर्म के भेदभाव के मुफ्त लैपटॉप और स्वामी विवेकानंद युवा इंटरनेट योजना के तहत प्रति महीने 1GB डाटा बुक देने का वादा किया गया था। इसके बाद योगी सरकार के पहले बजट से ही इन वादों के पूरा होने का इंतजार किया जा रहा है। मगर, पिछले चार बजट में योगी सरकार ने मुफ्त लैपटॉप देने की घोषणा नहीं की।

हालांकि सरकार ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रदेश और जिला स्तर के मेधावियों को टैबलेट देना शुरू किया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार अब संकल्प पत्र में किए गए वादे को पूरा करने के लिए हर जिले में कॉलेज में दाखिला लेने वाले एक हजार बच्चों को मुफ्त टैबलेट देने की योजना लेकर आने की तैयारी कर रही है। सरकार का विचार संकल्प पत्र में किए वादे के अनुरूप कॉलेज में दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों को टैबलेट देने का था, लेकिन कोरोना काल में बदली आर्थिक स्थितियों के चलते अभी हर जिले में एक हजार बच्चों को टैबलेट देने की योजना पर कवायद चल रही है।

ये भी पढें:- पीएम किसान निधि से संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए योगी सरकार का अभियानये भी पढें:- पीएम किसान निधि से संबंधित समस्याओं के निपटारे के लिए योगी सरकार का अभियान

Comments
English summary
Yogi Adityanath government can give tablet gift to one thousand students in every district
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X