keyboard_backspace

उत्तराखंड की तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे: 18 पत्रकारों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड की तीरथ सरकार के कार्यकाल को 100 दिन हो गए हैं। इन 100 दिनों में तीरथ सरकार ने कई अहम फैसले लिए। साथ ही राज्य में पत्रकारों के लिए भी अहम फैसले लिए गए। राज्य सरकार ने इन 100 दिनों में दिवंगत हुए 18 पत्रकारों के परिजनों की मदद के लिए 90 लाख की राशि मंजूर की। दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। इनमें से कुछ ही मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई थी।

उत्तराखंड की तीरथ सरकार के 100 दिन पूरे: 18 पत्रकारों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये की मदद

इसके अलावा कोविड काल में फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में काम करने वाले पत्रकारों को भी पूरी तवज्जो दी गई। उन्हें कोविड कर्फ्यू के बावजूद भी अपनी जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिएआवाजाही की छूट रही। इससे भी अहम यह कि जब प्रदेश में कोविड का टीका आया तो फ्रंट लाइन वर्कर्स के साथ ही पत्रकारों को भी टीके का सुरक्षा कवच लगाया गया।

वहीं उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान कोरोना टेस्टिंग में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। इसे लेकर राज्य सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसे लेकर कहा कि ये मामला बहुत पुराना है। मैंने आते ही इसपर जांच कराई। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि ''मैं मार्च में आया हूं और ये मामला बहुत पुराना है। हमें इसकी जानकारी मिली, मैंने आते ही इसपर जांच कराई। हम चाहते हैं कि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। दोषी के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी।''

योगी सरकार का बड़ा फैसला- 3 लाख रुपए हुई वार्षिक आय तो भी निराश्रित बच्‍चे को मिलेगा 4000 रु प्रतिमाहयोगी सरकार का बड़ा फैसला- 3 लाख रुपए हुई वार्षिक आय तो भी निराश्रित बच्‍चे को मिलेगा 4000 रु प्रतिमाह

Comments
English summary
Uttarakhand: CM Tirath Singh Rawat announce financial help for 18 journalist family
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X