keyboard_backspace

उत्तराखंड कैबिनेट ने कई अहम फैसलों पर लगाई मुहर, तीन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में आएगी तेजी

Google Oneindia News

देहरादून, मई 29। उत्तराखंड को विकास की राह पर ले चलने के लक्ष्य को तीरथ सिंह रावत की सरकार ने बखूबी हासिल कर रही है। दरअसल, शुक्रवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं, जिसमें कि तीन मेडिकल कालेजों के संचालन में तेजी लाने का बड़ा कदम उठाया है। हरिद्वार, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर मेडिकल कालेज के संविदा पर कार्यरत प्राचार्यों को वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार देने पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी।

Uttarakhand govt

वहीं, मंत्रिमंडल ने यह भी तय किया है कि हरिद्वार में मेला अस्पताल के लिए खरीदी गई चीन निर्मित एमआरआइ मशीन उत्तराखंड लाने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति ली जाएगी। कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने बताया कि प्रदेश सरकार तीन मेडिकल कालेजों के निर्माण कार्यों और उनसे जुड़े अन्य बंदोबस्त तेजी से करने पर जोर दे रही है।

इस कड़ी में हरिद्वार, रुद्रपुर व पिथौरागढ़ के मेडिकल कालेजों के संविदा पर कार्यरत प्राचार्यों को सशर्त वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार दिए गए हैं। शर्त ये है कि इन अधिकारों का प्रयोग करते हुए उनके साथ संयुक्त रूप से वित्त नियंत्रक के हस्ताक्षर भी होंगे। मंत्रिमंडल ने हरिद्वार मेला अस्पताल के लिए खरीदी गई एमआरआइ की मशीन को लेने के लिए केंद्र सरकार की अनुमति का इंतजार करेगी।

दरअसल, हरिद्वार में कुंभ देखते हुए मेला अस्पताल के लिए उक्त मशीन को खरीदने की प्रक्रिया हुई। शासकीय प्रवक्ता ने बताया कि भारत की सीमा से लगे चीन समेत अन्य देशों से सामान की खरीद पर केंद्र सरकार ने रोक लगाई है।

Comments
English summary
Uttarakhand cabinet approves many important decisions, will speed up construction of three medical colleges
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X