keyboard_backspace

उत्तराखंड के हर ब्लॉक में एक महाविद्यालय खोलेगी त्रिवेंद्र रावत सरकार

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अल्मोड़ा दौरे के दूसरे दिन कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के लिए सरकार प्रयासरत है। साथ ही प्रत्येक विकासखंड में एक महाविद्यालय खोलने की योजना है।

Trivendra Rawat govt will open degree college in every block

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक विकासखंड मुख्यालयों को डबल लेन सड़क से भी जोड़े जाने की प्राथमिकता है। वह बुधवार को 2 दिन के लिए अल्मोड़ा जनपद दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि सरकार पर्वतीय क्षेत्रों के विकास के लिए ध्यान दे रही है। क्षेत्रीय संसाधनों का सदुपयोग कर विकास को गति देने का काम किया जा रहा है। पर्यटन, शिक्षा, साहसी पर्यटन (एडवेंचर टूरिज्म) पर विशेष जोर दिया जा रहा है।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि सरकार शिक्षा के उन्नयन के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक ब्लाक में एक एक महाविद्यालय खोलने की योजना है। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा स्थित सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के लिए विभिन्न विकास योजनाओं के लिए 31।67 करोड़ की योजनाओं को स्वीकृति दी।

कार्यक्रम में शिरकत कर रहे उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि बागेश्वर और पिथौरागढ़ महाविद्यालयों को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के परिसर को दर्जा दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा स्थित बीएड एवं विधि संकाय को सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में डिजीलाकर के माध्यम से सभी डिग्रीयां ऑनलाइन की जा रही हैं।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड में अपार संभावनाएंसीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा- एडवेंचर टूरिज्म के क्षेत्र में उत्तराखंड में अपार संभावनाएं

Comments
English summary
Trivendra Rawat govt will open degree college in every block
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X