keyboard_backspace

बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन का ऐलान, अगले 5 साल तक दिल्ली में नहीं बढ़ाएंगे बिजली के रेट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, जुलाई 28। दिल्ली सरकार में बिजली मंत्री सत्येंद्र जैन ने ये साफ किया है कि अगले 5 साल तक दिल्ली में बिजली की कीमतें नहीं बढ़ाई जाएंगी। सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली में पिछले 7 साल से बिजली के रेट नहीं बढ़ाए गए हैं। सत्येंद्र जैन ने कहा कि कैग की रिपोर्ट के हिसाब से दिल्ली में बजट सरप्लस पर काम चल रहा है। इसके मुताबिक दिल्ली के लोगों को अगले पांच सालों तक भी मौजूदा टैरिफ रेट पर भी बिजली उपलब्ध होगी। सरकार भविष्य में बिजली की कीमतों में कोई बदलाव नहीं करने जा रही है।

Satyendra Jain

आपको बता दें कि सोमवार को गोवा के ऊर्जा मंत्री निलेश कैबराल और दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के बीच बिजली के मुद्दे को लेकर बहस हुई थी। वहीं से सत्येंद्र जैन ने ये ऐलान किया था। इस लाइव बहस के दौरान सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल मॉडल की जमकर तारीफ की थी। इसके साथ ही उन्होंने गोवा के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगर वहां की आप सरकार बनती है तो चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध रहेगी। गोवा के लोग इन्वर्टर और जेनरेटर लगाना भूल जाएंगे।

इस बहस के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा कि गोवा के मंत्री का कहना है कि छत्तीसगढ़ से बिजली आने की वजह से गोवा में चौबीस घंटे बिजली नहीं दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को भी बिजली छत्तीसगढ़ और हिमाचल से ही मिलती है। इसके बाद भी वहां चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध रहती है। अगर आप की सरकार बनती है तो गोवा भी चौबीसों घंटे बिजली से जगमगाता रहेगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से जुड़ेंगे 30 नए सरकारी स्कूल, डिप्टी सीएम ने किया ऐलानये भी पढ़ें: दिल्ली के बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से जुड़ेंगे 30 नए सरकारी स्कूल, डिप्टी सीएम ने किया ऐलान

Comments
English summary
In Delhi electricity rates no hike for next five years, Announced Satyendar Jain
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X