keyboard_backspace

महामारी से निपटने हरियाणा सरकार ने 4 IAS और 9 HCS को तैनात किया, ऑक्सीजन आपूर्ति भी होगी

By सरकारी न्यूज
Google Oneindia News

चंडीगढ़। कोरोना महामारी से निपटने के लिए हरियाणा सरकार ने अब तत्काल प्रभाव से राज्य के विभिन्न जिलों में 4 आईएएस अधिकारियों और 9 एचसीएस अधिकारियों को तैनात किया है। साथ ही, राज्य को ऑक्सीजन की सुचारू आपूर्ति की निगरानी के लिए 2 आईएएस अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त, एचसीएस अधिकारियों के स्थान पर अन्य 5 एचसीएस अधिकारियों की तैनात की भी गई है।

हरियाणा जनसंपर्क एवं सूचना विभाग द्वारा बताया गया कि, राजनारायण कौशिक, विशेष सचिव एवं निदेशक, सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार विभाग को जिला गुरुग्राम आवंटित किया गया है। महावीर कौशिक, प्रशासक, एचएसवीपी, पंचकूला और अतिरिक्त निदेशक, शहरी सम्पदा, पंचकूला को जिला सिरसा आवंटित किया गया है।

अजय सिंह तोमर, निदेशक एवं विशेष सचिव, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग को फरीदाबाद जिला आवंटित किया गया है। शक्ति सिंह, प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य सहकारी चीना मिल प्रसंघ (शुगरफेड) को जिला रोहतक आवंटित किया गया है। एचसीएस अधिकारियों में, निर्मल नागर, संयुक्त परिवहन आयुक्त (सडक़ सुरक्षा) को जिला चरखी दादरी आवंटित किया गया है।

Haryana Government deploys 4 IAS and 9 HCS officers to control covid epidemic, oxygen supply will also be provides

सतिंदर सिवाच, उप सचिव, सहकारिता विभाग को जिला कैथल आवंटित किया गया है। सुश्री शिखा, प्रबंध निदेशक, सहकारी चीनी मिल, कैथल को जिला झज्जर आवंटित किया गया है। दलजीत सिंह, परीक्षा नियंत्रक, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को जिला भिवानी आवंटित किया गया है। नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे श्री संदीप कुमार को जिला फरीदाबाद आवंटित किया गया है। अनिल कुमार दून, सचिव, हरियाणा विद्युत नियामक आयोग, पंचकूला को जिला जींद आवंटित किया गया है।

दर्शन कुमार, उप सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग को जिला सिरसा आवंटित किया गया है। श्री मयंक भारद्वाज, संयुक्त आबकारी एवं कराधान आयुक्त को जिला फतेहाबाद आवंटित किया गया है। श्री चंद्रकांत कटारिया, अतिरिक्त प्रबंध निदेशक, हरियाणा पर्यटन विकास निगम लिमिटेड को जिला फरीदाबाद आवंटित किया गया है। इसी प्रकार, मनोज खत्री, संयुक्त सचिव, वित्त विभाग को जिला रेवाड़ी आवंटित किया गया है। डॉ किरण सिंह, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप सचिव, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण विभाग और सदस्य सचिव, विमुक्त घुमन्तु जाति विकास बोर्ड को जिला पानीपत आवंटित किया गया है।

सुशील कुमार-ढ्ढङ्क, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), मिड डे मील, प्रारंभिक शिक्षा और उप सचिव, स्कूल शिक्षा विभाग तथा सचिव, हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड को जिला पानीपत आवंटित किया गया है। नरेंद्र कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), लोक निर्माण (भवन एवं सडक़ें) को जिला करनाल आवंटित किया गया है। दीपक कुमार, संयुक्त निदेशक, राज्य परिवहन को जिला रोहतक आवंटित किया गया है।

इसके अलावा, सुशील सारवान, विशेष सचिव, वित्त विभाग को तरल मेडिकल ऑक्सीजन की उचित आपूर्ति की निगरानी के लिए जिला पानीपत में तैनात किया गया है। राजीव रतन, प्रबंध निदेशक, हरियाणा वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन को राज्य में तरल मेडिकल ऑक्सीजन की उचित आपूर्ति की निगरानी के लिए रुडक़ी (उत्तराखंड) में तैनात किया गया है।

हरियाणा के सारे अस्पतालों को हम ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बनाएंगे, हर प्राईवेट अस्पताल को भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाना पड़ेगा: स्वास्थ्य मंत्री विजहरियाणा के सारे अस्पतालों को हम ऑक्सीजन सपोर्ट वाले बनाएंगे, हर प्राईवेट अस्पताल को भी ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट लगाना पड़ेगा: स्वास्थ्य मंत्री विज

अमन कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), सूचना एवं जनसंपर्क और भाषा और नसीब कुमार, संयुक्त निदेशक (प्रशासन), चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान को प्रशासनिक कारणों से उक्त दायित्वों से छूट दी गई है।

Comments
English summary
Haryana Government deploys 4 IAS and 9 HCS officers to control covid epidemic, oxygen supply will also be provides
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X