keyboard_backspace

1857 की क्रांति के शहीदों की याद में हरियाणा सरकार बनवा रही मेमोरियल, 300 करोड़ होंगे खर्च

Google Oneindia News

अंबाला। अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 की क्रांति के दौरान जान गंवाने वाले देशवासियों की स्मृति में हरियाणा सरकार एक भव्य स्मारक मेमोरियल बनवा रही है। इसकी जानकारी जनसंपर्क व सूचना विभाग द्वारा दी गई। विभाग द्वारा बताया गया कि, शहीदों के शौर्य एवं शहादत को नमन करने के लिए अंबाला में 300 करोड़ रूपए की लागत से भव्य और विशाल स्मारक का निर्माण किया जा रहा है। इस स्मारक को हरियाणा सरकार द्वारा बनवाने की पहले घोषणा की गई थी। अब सरकार ने आमजन से अपील की है कि, यदि 1857 की क्रांति से सम्बन्धित कोई वस्तु आपके पास है तो आप उसे इस संग्रहालय के लिए सरकार को दे सकते हैं। ताकि वह वस्तु संग्रहालय में सुरक्षित रहे और उसे सभी देख सकें।

Haryana government: a 300 crore worth memorial to be built of martyrs of revolution of 1857

22 एकड़ भूमि पर चल रहा काम
स्मारक व संग्रहालय का निर्माणकार्य 22 एकड़ भूमि पर किया जा रहा है। सरकार ने इसके मॉडल की तस्वीर भी जारी की है। इसके अलावा 1857 के समय की वस्तुओं-हथियारों के फोटो भी दिखाए गए हैं।

Haryana government: a 300 crore worth memorial to be built of martyrs of revolution of 1857

स्विस कंपनियों का 16,600 लोगों को रोजगार का दावा
हरियाणा और स्विट्जरलैंड ने शिक्षक-छात्र और सांस्कृतिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने की संभावनाएं तलाशने के साथ-साथ कौशल प्रशिक्षण, पर्यटन और डेयरी के क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता सांझा करने के लिए सहमती जताई है। इससे स्विट्जरलैंड और भारत विशेषकर हरियाणा के द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी। भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत, डॉ राल्फ हेकनर ने आज यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से मुलाकात की। डॉ राल्फ हेकनर ने उद्यमियों को अनुकूल माहौल प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की और हरियाणा में और अधिक निवेश करने के लिए गहरी रुचि दिखाई।
डॉ. राल्फ हेकनर ने कहा कि हरियाणा भारत के उन पाँच राज्यों में से एक है जहाँ नेस्ले सहित स्विस कंपनियों ने अपने व्यवसाय स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि स्विस कंपनियों का भारत के कुल कारोबार का 10 फीसदी कारोबार हरियाणा में है और आने वाले समय में हरियाणा में अपने कारोबार का और विस्तार करना चाहते हैं। वर्तमान में 34 स्विस कंपनियों ने अपनी व्यवसायिक इकाईयाँ स्थापित की हैं, जिनमें लगभग 16,600 लोगों को रोजगार प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि 8.5 मिलियन की आबादी वाला स्विट्जरलैंड भारत में सबसे बड़े निवेशकों में से एक है।

Haryana government: a 300 crore worth memorial to be built of martyrs of revolution of 1857

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करते हुए डॉ. राल्फ हेकनर ने कहा कि हरियाणा कई क्षेत्रों में भारत का एक अग्रणी राज्य है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) रैंकिंग के मामले में भी राज्य ने अच्छा प्रदर्शन किया है और ईओडीबी में भी यह देश के कई अन्य राज्यों से आगे है।
श्री मनोहर लाल ने डॉ. राल्फ हेकनर का स्वागत किया और कहा कि हरियाणा को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निकट होने का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि देश के अन्य राज्यों की तुलना में हरियाणा की अर्थव्यवस्था तीव्र गति से बढ़ रही है। राज्य सरकार हरियाणा में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित करने हेतु उद्योगों के लिए सस्ती दरों पर बिजली मुहैया करवाने सहित पर्याप्त आधारभूत सुविधाएँ प्रदान कर रही है। इसके अलावा, राज्य सरकार ने भूमि आवंटन और बिल्डिंग प्लान को मंजूरी देने में पारदर्शिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया है।

उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े खाद्यान्न और दुग्ध उत्पादक राज्यों में से एक होने के अलावा, हरियाणा युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने पर विशेष जोर दे रहा है ताकि उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि देश का पहला कौशल विश्वविद्यालय जिला पलवल के गांव दुधोला में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि जैसे स्विट्जरलैंड ने कौशल शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है, उसी प्रकार राज्य के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए हरियाणा के शैक्षणिक संस्थानों और स्विट्जरलैंड के बीच समझौते करने की संभावनाएं तलाशी जाएंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट हैं और इसी तरह होटल उद्योग में युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी।

Comments
English summary
Haryana government: a 300 crore worth memorial to be built of martyrs of revolution of 1857
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X