keyboard_backspace

हरियाणा में थमने लगी कोरोना की रफ्तार, दूसरी लहर में 30 लाख से अधिक लोगों की हुई टेस्टिंग

Google Oneindia News

चंडीगढ़, जून 1। दिल्ली के पड़ोसी राज्य हरियाणा में कोरोना की रफ्तार अब धीमी पड़ने लगी है और इसके लिए राज्य सरकार की टेस्टिंग रणनीति बहुत कारगर साबित हो रही है। कोरोना की दूसरी लहर में 30 लाख से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें साढ़े चार लाख से अधिक लोग पाजिटिव मिले। पिछले 18 दिन के अंतराल में दस लाख लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिससे महामारी का ग्राफ नीचे लाने में मदद मिली।

coronavirus

हरियाणा में दो करोड़ 87 लाख की आबादी वाले प्रदेश में अब तक करीब 91 लाख लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए हैं। इनमें सात लाख 57 हजार संक्रमित पाए गए यानी कि हर तीसरे व्यक्ति का सैंपल अभी तक लिया जा चुका है। कोरोना संक्रमितों में से सात लाख 28 हजार लोग अब ठीक हो चुके हैं, जबकि 8300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। वहीं गांवों में भी डेढ़ करोड़ लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

इस दौरान चार हजार लोग संक्रमित मिले जो महामारी के पूरे लक्षण होने के बावजूद इलाज नहीं करा रहे थे। इन्हें आइसोलेशन सेंटरों और अस्पतालों में भर्ती कराकर परिवार के दूसरे लोगों और आस-पास के लोगों को संक्रमण से बचाने में सफलता मिली।

प्रदेश में पहले दस लाख टेस्ट करने में पांच महीने का समय लगा था, वहीं पूरे साल में करीब 45 लाख लोगों की जांच की गई। इसके उलट मौजूदा वर्ष के पांच महीनों में ही 46 लाख लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा चुके हैं। हर दिन औसतन 50 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। इसके अलावा 57 लाख लोगों ने महामारी से बचाव के लिए टीकाकरण रूपी कवच पहना है।

Comments
English summary
Corona's speed stopped in Haryana, more than 30 lakh people were tested in the second wave
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X