keyboard_backspace

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की कार्य प्रगति की समीक्षा 8 फरवरी को करेंगे सीएम योगी

By Oneindia Staff
Google Oneindia News

सुल्तानपुर। पूर्वांचल एक्प्रेस-वे पर मार्च में हल्के वाहनों के संचालन की तैयारी देखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आठ फरवरी को आ रहे हैं। इस दौरान वह गाजीपुर, आजमगढ़, सुलतानपुर, अयोध्या, लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर एक्सप्रेस-वे की कार्यप्रगति के निरीक्षण के साथ समीक्षा करेंगे। सीएम जिले में तकरीबन ढाई घंटे विभिन्न स्थानों पर रुककर न केवल मार्ग का अवलोकन करेंगे बल्कि अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी देंगे। इसे लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों में हलचल बढ़ गई है, जहां प्रशासनिक अधिकारी कार्यदायी संस्था के साथ कार्यों का जायजा ले रहे हैं, वहीं पुलिस के अफसरान सुरक्षा व्यवस्था को मुकम्मल करने में जुटे हैं।

CM Yogi will review development of work of Poorvanchal Express way

मुख्य कार्यपालक अधिकारी यूपीडा के जारी कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी हेलीकॉप्टर से शाम चार बजकर 20 मिनट पर कलवारी बांध में पहुंचेंगे। वह एक्सप्रेस-वे के रेलवे उपरिगामी सेतु का निरीक्षण करेंगे। करीब तीस मिनट समीक्षा आदि में समय व्यतीत करने के बाद वह कूरेभार के अरवल कीरी करवत के लिए उड़ जाएंगे। यहां पर तैयार हवाई पट्टी का निरीक्षण करेंगे। एक घंटे तक अफसरों के साथ बैठक कर लड़ाकू जहाजों के लैंड करने की तैयारी व अन्य सुविधाओं की समीक्षा के बाद वह करीब साढ़े छह बजे सहरी में निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतु के निरीक्षण के लिए उड़ेंगे। निरीक्षण के बाद वह बल्दीराय के बड़ाडांड़ में कार्यदायी संस्था के कैंप कार्यालय में समीक्षा के बाबत बीस मिनट तक ठहरेंगे।

अधिकारियों ने किया उपरिगामी सेतु का निरीक्षण : सीएम के आगमन को लेकर सहरी के पास एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन रेलवे उपरिगामी सेतु का निरीक्षण शुक्रवार की दोपहर एएसपी विपुल कुमार श्रीवास्तव, सीओ विजयमल यादव, थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने किया। वहीं थानाध्यक्ष हलियापुर अरशद खान व यूपीड़ा के प्रशासनिक मैंनेजर एसके पांडा व शशांक पांडेय ने कुंवासी बड़ागांव व सहरी के पास बन रहे निर्माणाधीन रेलवे ऊपरगामी सेतु का निरीक्षण कर संबंधित कर्मचारियों को तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। अखंडनगर संसू के अनुसार, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व पुलिस अधीक्षक डॉ. अरविद चतुर्वेदी, सीओ कादीपुर सुरेंद्र कुमार ने कलवारी बांध पर बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण किया।

खुशखबरी: बिजनेस करने के लिए योगी सरकार नोएडा में दे रही है जमीन, जल्द शुरू होगी प्रक्रियाखुशखबरी: बिजनेस करने के लिए योगी सरकार नोएडा में दे रही है जमीन, जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Comments
English summary
CM Yogi will review development of work of Poorvanchal Express way
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X