क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जम्मू कश्मीर में मोदी का बड़ा दांव

Google Oneindia News
BJP plays reservation card in Jammu and Kashmir before assembly elections ajay setia

विधानसभा चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर में बड़ा बदलाव हो रहा है। अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार मुस्लिम वोट बैंक के जरिए सत्ता हथियाने के पुराने फार्मूले पर ही अटके हैं। दोनों 370 और 35 ए की वापसी को ही सत्ता वापसी की गारंटी मान कर आन्दोलन चला रहे हैं। उधर मोदी सरकार ने भारत के इस एक मात्र मुस्लिम बहुल राज्य को इन दो परिवारों की गिरफ्त से निकालने के लिए नए नए प्रयोग शुरू कर दिए हैं। पहला प्रयोग तो जम्मू कश्मीर की 16 विधानसभा सीटों को आरक्षित करना है। जिनमें से 9 एसटी वर्ग के लिए और 7 एससी वर्ग के लिए हैं।

BJP plays reservation card in Jammu and Kashmir before assembly elections

परिसीमन आयोग की उस रिपोर्ट का गजट नोटिफिकेशन हो गया है जिसमें एसटी-एससी वर्ग के लिए सीटें आरक्षित की गई हैं। यहाँ महत्वपूर्ण यह है कि जम्मू कश्मीर में पहली बार एससी - एसटी के लिए सीटें रिजर्व की गई हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सभी सात सीटों पर भाजपा की दावेदारी सब से ज्यादा मजबूत होगी, क्योंकि उन्हें तो वोट का अधिकार ही पहली बार मोदी सरकार ने दिया है।

जहां तक एसटी सीटों का सवाल है, 1991 में कश्मीर घाटी से हिन्दुओं के पलायन होने के बाद तब की चन्द्रशेखर सरकार ने गुज्जरों और बकरवालों को एसटी का दर्जा दिया था। मोदी सरकार ने जम्मू की छह और कश्मीर घाटी की तीन विधानसभा सीटों को एसटी के लिए आरक्षित कर के नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के वोट बैंक में बड़ी सेंधमारी कर दी है।
2011 की जनगणना के मुताबिक़ राज्य की कुल आबादी में से 11 प्रतिशत गुज्जर-बकरवाल समुदाय के लोग हैं। राजौरी पुंछ बेल्ट की जिन छह सीटों को आरक्षित किया गया है, वहां 35 प्रतिशत आबादी गुज्जर बकरवाल की है, जो सभी मुस्लिम हैं। इसलिए नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी दोनों ही आरक्षण का विरोध नहीं कर पाए।विधानसभा में उनके लिए सीटें आरक्षित होने से गुज्जर बकरवाल पहली बार राजनीति की मुख्यधारा में शामिल होंगे। यह उन के लिए बड़ा राजनीतिक लाभ है।

अब गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में पहाड़ी समुदाय को भी आरक्षण का लाभ देने की घोषणा कर दी है। चार अक्टूबर को राजौरी की विशाल रैली में अमित शाह ने हजारों पहाड़ियों की मौजूदगी में कहा कि जीडी शर्मा आयोग ने पहाड़ियों को आरक्षण की सिफारिश की है, मोदी सरकार प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी कर के उन्हें आरक्षण का लाभ देगी।

यह भी पढ़ें: भारत में पहली बार ! Amit Shah Jammu Kashmir में बोले- पहाड़ी समुदाय को जल्द ही एसटी रिजर्वेशन

अमित शाह ने भले ही पहाड़ियों को एसटी का दर्जा देने का एलान नहीं किया, लेकिन जिस जीडी शर्मा आयोग की सिफारिशों का उन्होंने उल्लेख किया, उसने पहाड़ियों को एसटी वर्ग में शामिल करने की सिफारिश की है। इस एलान की उम्मीद पहले से थी, जिससे नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी में खलबली मची हुई थी। राजौरी से नेशनल कांफ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता मुश्ताक बुखारी और कई अन्य लोगों ने पार्टी से इस्तीफा दे कर पहाड़ियों को एसटी का दर्जा देने पर भाजपा का खुलकर समर्थन किया है।

पहाड़ियों में हिन्दू, सिख और मुस्लिम तीनों हैं, लेकिन उनमें जो मुस्लिम हैं, वे सईद, काजी, पीर, बेग, मलिक मिर्जा, खान जैसे ऊंची जातियों के मुसलमान हैं। जबकि गुज्जर और बकरवाल बेकवर्ड क्लास मुस्लिम हैं। इसलिए वे पहाडी भाषियों को एसटी वर्ग में शामिल करने का विरोध करते रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के नेता भी गुज्जरों और बकरवालों को भडका रहे हैं कि उनको मिलने वाले आरक्षण के लाभ में पहाड़ियों की भी हिस्सेदारी हो जाएगी।

लेकिन यह सब जानते हुए भी कि अमित शाह पहाड़ियों को एसटी का दर्जा देने का एलान करेंगे, गुज्जर और बकरवाल राजौरी की रैली में बहुत बड़ी तादाद में पहुंचे थे। वे मोदी से खुश हैं, क्योंकि केंद्र में मोदी की सरकार बनने के बाद ही उन्हें राजनीतिक और सामाजिक अधिकार मिलने शुरू हुए हैं।

गुज्जर, बकरवाल और पहाड़ी सीमान्त क्षेत्र में मिलजुल कर रहते आए हैं। अमित शाह ने गुज्जरों और बकारावालों को आश्वासन दिया है कि पहाड़ियों को आरक्षण देने से उनके आरक्षण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए गुज्जर और बकरवाल समुदाय ने पहाड़ियों को एसटी का दर्जा दिए जाने का विरोध नहीं किया, वरना अमित शाह की रैली में ही बवाल खड़ा हो जाता, क्योंकि इस रैली में यही दोनों समुदाय बड़ी तादाद में जमा थे।

गुज्जरों और बकरावालों को भडकाने का नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी का दाव भी उलटा पड़ता दिखाई दे रहा है, क्योंकि एसटी का दर्जा मिलने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के पहाडी नेता अपनी पार्टियों को छोड़ कर भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। इस तरह भाजपा का मुस्लिमों में भी बड़ा वोट बैंक तैयार हो रहा है।

राजौरी के बाद पांच अक्टूबर को अमित शाह बारामूला में रैली करने वाले है। उनकी रैली से पहले ही नेशनल कांफ्रेंस के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कफील उर रहमान ने लोगों से रैली में शामिल होने की अपील कर दी।

दो बार नेशनल कांफ्रेंस के पूर्व विधायक कफील उर रहमान ने कहा कि उनके लिए समुदाय पहले आता है, राजनीति बाद में। कफील उर रहमान भी पहाडी हैं, जिन्हें एसटी का दर्जा दिए जाने का एलान किया गया है। रहमान ने अपने समर्थकों को बारामूला पहुँचाने के लिए 20 बसों का इंतजाम किया है।

इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर बेग ने भी पहाड़ी समुदाय के लोगों से रैली में बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए कहा है। बेग भी पहाड़ी नेता हैं और उन्होंने नवंबर 2020 में पीडीपी से इस्तीफा दे दिया था।

जम्मू-कश्मीर में गुज्जर-बकरवाल एक घुमंतू जाति है। खानाबदोश होते हैं, रहने के ठिकाने बदलते रहते हैं। सीमा पर युद्ध के समय कई मौकों पर बकरवाल समुदाय के लोग सेना की आंख और कान बने रहे। जैसे ही उन्हें सीमा पर घुसपैठ की जानकारी मिलती है, वे फौरन सेना को अलर्ट करते हैं। कारगिल युद्ध से पहले भी भारतीय सीमा में घुसपैठ की सबसे पहले खबर बकरवाल समुदाय के लोगों ने ही दी थी। अमित शाह ने उनकी तारीफ़ की कि वे सच्चे देशभक्त हैं, जो सीमाओं की रक्षा करते हैं।

दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर में पहाड़ियों की अलग पहचान उनकी पहाड़ी भाषा के कारण है। पहले पहाड़ी भाषा को पंजाबी की एक बोली ही माना जाता था, लेकिन 1911 की जनगनणा में पहाड़ी भाषा को अलग मान्यता मिली। पहाड़ी एलओसी से लगते इलाकों में बोली जाती है, जहां ज्यादातर 1947 में पीओके से आये हिन्दू, सिख और मुस्लिम शरणार्थी हैं। इनमें काफी बड़ी तादाद मुसलमानों की है, जो नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी का परंपरागत वोट बैंक था। भाजपा सधी राजनीति के तहत दोनों पारिवारिक दलों के वोट बैंक में सेंध मार रही है।

दूसरी तरफ नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी अनुच्छेद 370 और 35-ए पर ही अटके हुए हैं। पहले इन दोनों दलों का इरादा चुनावों का बहिष्कार करने का था, लेकिन जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार की धडकने बढ़ रही हैं और चुनाव में हिस्सा लेने के संकेत देने लगे हैं। फारूख अब्दुल्ला ने कल ही कहा कि जब भी चुनाव होगा, जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए अपनी भूमिका निभानी होगी।

महबूबा मुफ्ती को जब यह भनक लगी कि अमित शाह अपने तीन दिन के दौरे में पहाड़ियों को एसटी का दर्जा नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण की घोषणा करने वाले हैं, तभी से उन्होंने पीर पंजाल क्षेत्र में गुज्जरों और बकरवालों को भड़काना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जम्मू क्षेत्र में पहाड़ियों और गुज्जरों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश कर रही है। हालांकि वह खुद ही गुज्जरों और बकरवालों को भडकाने में लगी हैं।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में PDP-NC के कुछ नेता होंगे BJP में शामिल ? आरक्षण पर अमित शाह के बयान से बढ़ी संभावना

(इस लेख में लेखक ने अपने निजी विचार व्यक्त किए हैं. लेख में प्रस्तुत किसी भी विचार एवं जानकारी के प्रति Oneindia उत्तरदायी नहीं है।)

English summary
BJP plays reservation card in Jammu and Kashmir before assembly elections
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X