पश्चिम बंगाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Girl Student Smartphone खरीदने के लिए खून 'बेचने' को तैयार, WB चाइल्ड केयर ने रेस्क्यू किया

Girl Student Smartphone खरीदने के लिए खून 'बेचने' को तैयार हो गई। समय रहते सूचना मिलने पर WB चाइल्ड केयर ने बच्ची को रेस्क्यू किया। Girl Student Smartphone Blood sell dinajpur west bengal

Google Oneindia News

Girl Student Smartphone खरीदने के लिए खून 'बेचने' को तैयार हो गई। चौंकाने वाली ये घटना पश्चिम बंगाल की है। समय रहते सूचना मिलने पर पश्चिम बंगाल चाइल्ड केयर (WB Child Care) ने 16 साल की लड़की का रेस्क्यू किया। पश्चिम बंगाल में स्मार्टफोन खरीदने के लिए अपना खून बेचने की कोशिश करती पकड़ी गई ये लड़की 12वीं कक्षा की छात्रा है। दक्षिण दिनाजपुर के तपन थाना क्षेत्र के करदा की रहने वाली इस छात्रा ने 9,000 रुपये का स्मार्टफोन ऑर्डर किया था, कीमत अदा करने के लिए इसने रक्तदान करने का फैसला ले लिया।

Girl Student Smartphone

अक्सर आकर्षक और महंगे स्मार्टफोन के लिए कड़ी मशक्कत करने वाले लोगों से इतर कई लोग गुमराह भी हो जाते हैं। बंगाल के दिनाजपुर की 16 वर्षीय गुमराह लड़की ने महंगा गैजेट खरीदने के लिए अपना खून बेचने का फैसला कर लिया। चौंकाने वाली इस कहानी में 12वीं की छात्रा ने 9,000 रुपये के स्मार्टफोन ऑनलाइन ऑर्डर किया था। हालांकि, कम उम्र में इतनी मोटी रकम का इंतजाम काफी चुनौतीपूर्ण था। पैसों का इंतजाम करने के लिए छात्रा ने पैसे के बदले अपना खून बालुरघाट जिला अस्पताल में बेचने का फैसला किया।

छोटी उम्र की लड़की जब खून देने पहुंची तो अस्पताल के कर्मचारियों को शक हुआ। खून देने के बदले पैसे की मांग करने पर अस्पतालकर्मियों ने बाल देखभाल विभाग को फोन कर दिया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक ब्लड बैंक कर्मचारी कनक दास ने बताया कि जब लड़की ने रक्तदान के बदले पैसे की मांग की तो उन्हें शक हुआ। बाल देखभाल विभाग को सूचना दी गई।

बच्ची का खून बेचे जाने के प्रयास की खबर मिलते ही चाइल्ड रेस्क्यू टीम अस्पताल पहुंची और छात्रा से पूछताछ की। चाइल्ड केयर मेंबर रीता महतो के मुताबिक लड़की ने बताया कि ऑनलाइन फोन ऑर्डर किया है। डिलीवरी की डेट नजदीक आने पर उसने पैसे जुटाने के लिए खून बेचने का आइडिया आया और, बिना कुछ सोचे समझे वह ब्लड बैंक जा पहुंची। लड़की को इतना भी ध्यान नहीं रहा कि नाबालिग रक्तदान नहीं कर सकता।

ये भी पढ़ें- Shashi Tharoor Hairline देखकर आसान बनी 12वीं के गणित की पहेली ! यूजर्स ने कहा- अंग्रेजी के बाद मैथ्स मत उलझाइएये भी पढ़ें- Shashi Tharoor Hairline देखकर आसान बनी 12वीं के गणित की पहेली ! यूजर्स ने कहा- अंग्रेजी के बाद मैथ्स मत उलझाइए

Comments
English summary
16-year-old girl tries to sell her blood to buy a smartphone in West Bengal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X