वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'Flight को तो बख्श देते...' हद है यार! यात्री ने हवाई जहाज में थूक दिया पान, दूसरे यात्री ने किया ट्वीट

दफ्तरों में सीढ़ियों पर और सार्वजनिक स्थानों पर पान और गुटखे की पीक तो अक्‍सर ही देखने काे मिल जाती है। पान गुटखा के शौकीनों ने हवाई जहाज को भी नहीं छोड़ा। वाराणसी से जा रही फ्लाइट में एक यात्री ने पान खाकर थूक दिया।

Google Oneindia News

Varanasi Airport

सरकारी कार्यालयों में सीढ़ियों पर और सार्वजनिक स्‍थानों पर अक्‍सर ही पान और गुटखे के पीक की गंदगी देखी जाती है। बस अड्डों के शौचालय से लेकर रेलवे स्टेशन की दीवारों पर भी पान गुटखा खाने के शौकीन लोगों द्वारा दीवारों का रंग लाल कर दिया जाता है। लेकिन पान और गुटखा खाने के शौकीनों ने Flight को भी नहीं बख्शा। ताजा मामला वाराणसी का है। वाराणसी से हवाई यात्रा कर रहे एक यात्री द्वारा ट्वीट कर शिकायत करते हुए लिखा गया कि किसी यात्री ने पान गुटखा खाकर फ्लाइट में थूक दिया। यात्री की शिकायत पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, लेकिन यात्री द्वारा किया गया ट्वीट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वाराणसी से मुंबई जा रहा था विमान

वाराणसी से मुंबई जा रहा था विमान

दरअसल, सिद्धार्थ देसाई नामक एक यात्री ने शनिवार को सायंकाल ट्वीट कर बताया कि वह वाराणसी से मुंबई जाने वाले स्‍पाइसजेट के विमान एसजी 202 में सवार हुआ था। विमान में अपनी सीट पर बैठने के बाद उसने देखा कि उसकी सीट के ठीक सामने किसी यात्री द्वारा पान खाकर थूक दिया गया था। उसने यह भी लिखा कि 'माना कि लोगों को पान गुटका खाना और सड़क पर थूकना बहुत पसंद है लेकिन उन्होंने फ्लाइट को भी नहीं बख्शा।' यात्री द्वारा स्‍पाइजेट को भी टैग किया गया है। यात्री द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद अब इस ट्वीट का स्‍क्रीनशाॅट लेकर लोग सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं, हालांकि इस मामले में एयरलाइंस द्वारा अभी कोई जवाब नहीं दिया गया है।

एयरपोर्ट परिसर को भी बदरंग बना रहे पान के शौकिन

एयरपोर्ट परिसर को भी बदरंग बना रहे पान के शौकिन

यह भी बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट पर पार्किंग क्षेत्र और बागवानी में कई जगह पर पान और गुटखा खाने के बाद लोग जहां तहां थूक देते हैं। पार्किंग क्षेत्र में तो कई जगह गंदगी भी फैली है। लेकिन पान के शौकीन ऊपर एयरपोर्ट प्रशासन पर रोक लगाने में असमर्थ है। इसके पहले वर्ष 2017 में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मुख्यालय द्वारा बीसीजी (बोस्टर्न कंसल्टिंग ग्रुप) नामक कंपनी से वाराणसी एयरपोर्ट का सर्वे कराया गया था। उस कम्पनी द्वारा सर्वे की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी गयी और हवाईअड्डे पर जहाँ-जहाँ कमियां थी उनको बदलने के लिए वह लिस्ट भी हवाईअड्डे पर भेजी गयी थी। रिपोर्ट में यह भी लिखा गया था कि हवाईअड्डे के बाहर लोग जहाँ-तहाँ पान खाकर थूकते हैं, जिससे हवाईअड्डे की सुंदरता पर प्रभाव पड़ रहा है। पान खाकर थूकने वालों पर कार्रवाई किए जाने का आदेश आने के बाद तत्कालीन एयरपोर्ट निदेशक द्वारा बताया गया था कि हवाई अड्डे पर पान खाकर थूकने वालों का चालान किया जाएगा और उसने जुर्मान भी वसूला जाएगा। हालांकि उसके बाद से अब तक एयरपोर्ट अथॉरिटी पान खाकर थूकने वालों पर रोक नहीं लगा पाई।

शहर की सुंदरता पर भी लगा रहे बट्टा

शहर की सुंदरता पर भी लगा रहे बट्टा

बात केवल एयरपोर्ट की नहीं है, बनारसी पान विश्व प्रसिद्ध है और पान खाने के शौकीन हर गली हर चौराहे पर मिल जाएंगे। लेकिन पान खाने के शौकीनों द्वारा शहर की सुंदरता पर भी बट्टा लगाया जा रहा है। वाराणसी जिले के सर्किट हाउस की दीवारों से लगाए जिला मुख्यालय की दीवारों और आसपास, संभागीय परिवहन कार्यालय, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा समेत अन्‍य सरकारी दफ्तरों की दीवारों को भी पान और गुटखा खाने के शौकीन लोगों द्वारा पान और गुटखा थूक कर बदरंग बना दिया गया है। अधिकतर सरकारी कार्यालयों में सीढ़ियों पर पर कोई भी ऐसा कोना नहीं होगा जिसे पान और गुटखा के शौकीनों ने लाल न कर दिया हाे। कहा जाता है कि बनारस में रहने वाले लोग पान खाने के बाद जहां-तहां थूकने को अपनी शान मानते हैं। ऐसा नहीं है कि पान खाकर थूकने वालों पर कार्रवाई का प्रावधान नहीं है, पान खाकर थूकने वालों पर जुर्माना और कार्रवाई की बात अधिकारियों द्वारा कही जाती है। बावजूद इसके लोग पान खाकर सार्वजनिक स्थानों पर थूकने से खुद को रोक नहीं पाते हैं।

Recommended Video

वाराणसी में आज व कल घर से निकलने से पहले सावधान! जानिए वजह

Varanasi के Assi Ghat की सीढ़ियों पर सिगरेट पीती दिखीं छात्राएं, मना करने पर कहा- 'मेरी मर्जी'- Video ViralVaranasi के Assi Ghat की सीढ़ियों पर सिगरेट पीती दिखीं छात्राएं, मना करने पर कहा- 'मेरी मर्जी'- Video Viral

Comments
English summary
Passenger spit paan in flight, another passenger objected by tweet
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X