वाराणसी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ज्ञानवापी मामले में नया मोड़, अदालत ने वाद को सुनवाई योग्य पाया, अखिलेश और ओवैसी पर चलेगा मुकदमा!

Google Oneindia News

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव और AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार दोनों दिग्गज नेताओं के बयान के खिलाफ जांच की मांग वाली याचिका पर वाराणसी कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार हो गया है। कोर्ट इस मामले में 29 नवंबर को सुनवाई करेगा। धार्मिक भावना भड़काने और नारेबाजी के मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असुद्दीन ओवैसी समेत शहर काजी और मौलवी पर लगे थे आरोप।

Akhilesh and Owaisi will face trial in Gyanvapi case

सुनवाई 29 नवंबर को होगी
बता दें कि अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम उज्जवल उपाध्याय की कोर्ट में आवेदन देकर कहा था कि जहां शिवलिंग मिला है, वहां हाथ-पैर धोना और गन्दा पानी देखकर काशीवासियों समेत पूरे देश का ह्रदय पीड़ा से भर गया है। इसके अलावा अखिलेश यादव का शिवलिंग को लेकर दिया गया बयान भी हिन्दू भावनाओं को आहत करता है। सांसद ओवैसी और उनके भाई भी इस मुद्दे पर आपत्तिजनक बातें कही जा रही है।
ज्ञानवापी के वजूखाने में गंदगी करने और नेताओं की बयानबाजी को लेकर दाखिल वाद में मंगलवार को एसीजेएम पंचम/एमपी-एमएलए कोर्ट उज्ज्वल उपाध्याय की अदालत ने वाद को सुनवाई योग्य पाया और मुकदमा दर्ज करने के मुद्दे पर सुनवाई की अगली तारीख 29 नवंबर तय कर दी। इस मामले में बीते मंगलवार को वादी पक्ष की ओर से लिखित बहस दाखिल की गई थी। अदालत ने वादी पक्ष की लिखित बहस दाखिल की थी और अदालत ने आदेश के लिए 15 नवंबर की तिथि तय की थी।

Akhilesh and Owaisi will face trial in Gyanvapi case

ओवैसी ने ज्ञानवापी की तुलना बाबरी मामले से कर डाली थी
पूर्व में जब हिंदू पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा कर दिया। यहां की एक अदालत ने फौरन जिला प्रशासन को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के उस हिस्से को सील करने का निर्देश दे दिया। इसपर असुद्दीन ओवैसी ने ज्ञानवापी की तुलना बाबरी मामले से कर डाली। उन्होंने लिखा, 'यह बाबरी मस्जिद पर दिसंबर 1949 का टेक्स्टबुक रीपीट है। यह आदेश अपने आप में मस्जिद के धार्मिक स्वरूप को बदल देता है। यह 1991 के ऐक्ट का उल्लंघन है।' उन्होंने कहा कि मैंने आशंका जताई थी, जो सच हो गई है। ओवैसी ने आगे कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद थी और कयामत के दिन तक मस्जिद ही रहेगी।
उन्होंने तीखे शब्दों में यह भी कहा कि 'कोर्ट का ऑर्डर 1991 में संसद से पारित कानून के खिलाफ है, क्योंकि आज का आदेश उस मस्जिद के नेचर ऑफ कैरेक्टर में तब्दीली लाता है। जो कानून बनाया ही इसलिए गया था कि किसी भी मजहबी इबादतगाह, धार्मिक स्थल का नेचर ऑफ कैरेक्टर न बदले। आज का आदेश सुप्रीम कोर्ट के बाबरी मस्जिद-राम मंदिर पर जजमेंट का उल्लंघन करता है।

Gyanwapi Case: शिवलिंग के कार्बन डेटिंग मामले में 14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाईGyanwapi Case: शिवलिंग के कार्बन डेटिंग मामले में 14 अक्टूबर को होगी अगली सुनवाई

Comments
English summary
Akhilesh and Owaisi will face trial in Gyanvapi case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X