उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UKSSSC पेपर लीक : आयोग सचिव संतोष बडोनी की छुट्टी, उत्तरकाशी का शिक्षक गिरफ्तार, यूपी से नकल गिरोह के कनेक्शन

यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण-आयोग सचिव संतोष बडोनी को हटाया

Google Oneindia News

देहरादून, 13 अगस्त। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण सामने आने के बाद आयोग से लेकर शासन स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है। शासन ने उत्तराखंड राज्य अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी को तत्‍काल प्रभाव से हटा दिया है। साथ ही संयुक्‍त सचिव सुरेंद्र रावत को उत्‍तराखंड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के सचिव का प्रभार दिया गया है। इधर एसटीएफ ने पेपर लीक मामले में नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ ने शासकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड मोरी उत्तरकाशी में तैनात शिक्षक तनुज शर्मा निवासी रायपुर को गिरफ्तार किया है। दावा किया जा रहा है आरोपी ने कई अहम रोज खोले हैं। जिसमें एक ही क्षेत्र विशेष के कई अभ्यर्थियों के शामिल होने और एग्जाम पास करने के संकेत मिले हैं।

uttarakhand UKSSSC paper leak Commission secretary Santosh Badoni removed Uttarkashi teacher involve

आयोग के अध्यक्ष दे चुके हैं इस्तीफा, अब तक 17 गिरफ्तार

स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा में नकल और पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष एस राजू ने बीते दिनों इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि उत्तराखंड नकल माफिया के तार उत्तर प्रदेश के शातिर लोगों से जुड़े हैं। ऐसे में अंतरराज्जीय गिरोह का जल्द ही पर्दाफाश किया जाएगा। उत्तरप्रदेश के कुछ जिलों में टीमें रवाना की गई हैं। शुक्रवार को एसटीएफ ने सचिवालय के एक और अपर निजी सचिव सहायक अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप सिंह निवासी जसपुर ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया था। जो कि सचिवालय के न्याय विभाग में कार्यरत है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए मनोज जोशी, अपर निजी सचिव गौरव चौहान और तुषार चौहान के माध्यम से सूर्य प्रताप सिंह ने दो अभ्यर्थियों को पेपर उपलब्ध कराया था। इसके एवज में अभ्यर्थियों से 18-18 लाख रुपये में सौदा किया था।

ये है पूरा मामला, जानिए अब तक क्या हुआ

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 4 एवं 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद परिणाम जारी हुआ। बेरोजगार संगठनों और कई छात्रों ने मुख्यमंत्री से मिलकर परीक्षा में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए ज्ञापन दिया गया। इसके बाद सीएम ने जांच के आदेश दिए। जिसकी जांच एसटीएफ ने शुरू की तो पूरा मामला खुलता गया। इसमें करीब 1 लाख 60 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी और 916 अभ्यर्थी चयनित हुये थे। अब तक जांच में पता चला है कि आरोपी अभिषेक वर्मा निवासी सीतापुर ,कर्मचारी प्रिन्टिंग प्रेस, के द्वारा प्रिन्टिंग प्रेस से पेपर चुराया गया था और परीक्षा से 4-5 दिन पहले प्रश्नपत्र के तीनों पालियों के सैट विभिन्न माध्यम से जयजीत दास को भेजे। जयजीत दास ,प्रोग्रामर प्रिंटिंग प्रेस, ने यह प्रश्नपत्र मनोज जोशी पीआरडी ,पूर्व संविदा कर्मचारी और दीपक चौहान को दिया। मनोज जोशी पीआरडी ने यह प्रश्नपत्र मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक गौरव नेगी और अपने साले हिमांशु काण्डपाल को दिया। मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक व गौरव नेगी ने यह प्रश्नपत्र रामनगर में एक रिसोर्ट और काशीपुर में एक वैंकट हॉल व घर में सॉल्व कराया। मनोज जोशी कनिष्ठ सहायक ने ही कुलवीर एवं शूरवीर चैहान के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को यह प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया। हिमांशु काण्डपाल ने यह प्रश्नपत्र अपने साथी महेन्द्र चौहान, दीपक शर्मा, अमरीश कुमार के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया। मनोज जोशी सितारगंज ने यह प्रश्नपत्र गौरव चौहान अपर निजी सचिव के कुछ अभ्यर्थी तुषार चैहान आदि को उपलब्ध कराया। दीपक चैहान ने यह प्रश्नपत्र अपने साथी भावेश जगूडी के साथ मिलकर कुछ अन्य अभ्यर्थियों को उपलब्ध कराया। अब तक की विवेचना में करीब 50 अभ्यर्थी ऐसे पाये गये जो पेपर लीक के माध्यम से चयनित हुये है और कई अन्य अभ्यर्थी भी संदिग्ध पाये गये है जिनका सत्यापन व विवेचना की जा रही है। इस पूरे प्रकरण में अब तक 83 लाख रू0 नगद बरामद हुये है।

अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम

  • शूरवीर सिंह चौहान, कुलवीर सिंह, स्वामी डेल्टा कोचिंग सेंटर, करनपुर देहरादून
  • मनोज जोशी ,बर्खास्त पीआरडी जवान।
  • गौरव नेगी, जयजीत दास,प्रोग्रामर, आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ
  • मनोज जोशी, न्यायिक कर्मचारी सितारगंज
  • अभिषेक वर्मा, कर्मचारी आरएमएस टेक्नो सोल्यूशन लखनऊ
  • दीपक चौहान मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी
  • भावेश जगूड़ी मेडिकल यूनिवर्सिटी एचएनबी सेलाकुई में संविदा कर्मचारी
  • दीपक शर्मा, अंबरीष कुमार, ऊधमसिंह नगर में तैनात उत्तराखंड पुलिस का आरक्षी
  • महेंद्र चौहान, न्यायिक कर्मचारी नैनीताल
  • हिमांशु कांडपाल, न्यायिक कर्मचारी रामनगर
  • तुषार चौहान, गौरव चौहान ,अपर निजी सचिव लोनिवि
  • सूर्य प्रताप सिंह,अपर निजी सचिव न्याय विभाग
  • शिक्षक तनुज शर्मा ,रायपुर देहरादून निवासी

ये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं का आंकड़ा 30 लाख पार, यात्रा मार्गों पर लगेंगे इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग पॉइंटये भी पढ़ें-चारधाम यात्रा: श्रद्धालुओं का आंकड़ा 30 लाख पार, यात्रा मार्गों पर लगेंगे इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग पॉइंट

Comments
English summary
uttarakhand UKSSSC paper leak Commission secretary Santosh Badoni removed Uttarkashi teacher involve
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X