उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब त्रिवेंद्र सिंह रावत से पत्रकारों ने पूछी इस्तीफा देने की वजह तो मिला ये जवाब

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड की राजनीति में उठा सियासी तूफान आखिरकार त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद ही शांत हुआ। मंगलवार को बीजेपी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है। इसी के साथ अब राज्य में नए सीएम की खोज तेज हो गई है। इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वह लंबे समय से राजनीति कर रहे हैं, मुख्यमंत्री के तौर पर मैंने चार साल काम किया। रावत ने पत्रकारों के सामने अपने इस्तीफा देने की वजह को लेकर पूछे गए सवालों का भी जवाब दिया।

Recommended Video

Uttarakhand Political News: CM Trivendra Rawat ने दिया इस्तीफा, फिर कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
Trivendra Singh Rawat give reason for resigning in press conference

क्या थी इस्तीफा देने की वजह?
संवाददाताओं द्वारा इस्तीफा देने की वजह पूछे जाने पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, 'पार्टी ने अब फैसला किया है कि सीएम के रूप में सेवा करने का अवसर अब किसी और को दिया जाना चाहिए। भाजपा में फैसले पार्टी स्तर पर और सामूहिक स्तर पर होते हैं।' हालांकि इस दौरान रावत पत्रकारों के सवाल को टालते हुए भी नजर आए। जब उनसे बार-बार इस्तीफे की वजह पूछी गई तो रावत ने कहा कि इस सवाल का जवाब तलाशने के लिए आपको दिल्ली जाना पड़ेगा।

उत्तराखंड में चार साल मुख्यमंत्री रहे त्रिवेंद्र सिंह रावत की बातों से यह स्पष्ट होता है कि भाजपा नेतृत्व के फैसले के बाद ही राज्य में सीएम का चेहरा बदला गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राज्य को जब तक उसका नया सीएम नहीं मिल जाता तब तक त्रिवेंद्र सिंह रावत ही कार्यवाहक सीएम के तौर पर कामकाज देखते रहेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि बुधवार को पार्टी विधायक दल की बैठक के बाद नया सीएम चुन लिया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेस में राज्य के कार्यकारी सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा, 'मैंने अभी अपना त्याग पत्र राज्यपाल को सौंप कर आया हूं। कल BJP मुख्यालय पर 10 बजे पार्टी विधानमंडल दल की बैठक है। सभी विधायक वहां मौजूद रहेंगे। विगत 4 वर्षों से BJP ने मुझे CM के रूप में उत्तराखंड में सेवा करने का मौका दिया। ये मेरा सौभाग्य रहा है। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान देगी। पार्टी ने संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया कि मुझे अब किसी और को ये मौका देना चाहिए।'

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद कौन बनेगा मुख्यमंत्री ? दौड़ में आगे ये 5 नाम

Comments
English summary
Trivendra Singh Rawat give reason for resigning in press conference
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X