उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रोमांच और वाटर स्पोर्ट्स के हैं शौकीन, तो ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए अभी करना होगा इंतजार

गंगा का स्तर राफ्टिंग के अनुकूल नहीं, राफ्टिंग को परमिशन नही

Google Oneindia News

देहरादून, 2 सितंबर। रोमांच और वाटर स्पोर्ट्स के शौकीन पर्यटकों को ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। 1 सितंबर से राफ्टिंग के नए सत्र की शुरुआत होती है। लेकिन अभी गंगा का स्तर राफ्टिंग के अनुकूल न होने के कारण राफ्टिंग को परमिशन नहीं मिल पाएगी।

रिपोर्ट अनुकूल होने के बाद भी राफ्टिंग शुरू

रिपोर्ट अनुकूल होने के बाद भी राफ्टिंग शुरू

दो माह में बरसात के कारण ऋषिकेश का प्रसिद्ध रिवर राफ्टिंग बंद कर दिया जाता है। जो कि सितंबर में फिर से शुरू कर दिया जाता है। इससे पूर्व जिला तकनीकी समिति की टीम गंगा में जलस्तर और अन्य हालात का निरीक्षण करने के बाद अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को देती है। रिपोर्ट अनुकूल होने के बाद भी राफ्टिंग शुरू होती है।

एक सप्ताह बाद फिर से निरीक्षण

एक सप्ताह बाद फिर से निरीक्षण

गुरुवार को तकनीकी समिति के सदस्यों ने शिवपुरी,व्यासी, मरीन ड्राइव, नीम बीच में मौके पर जाकर गंगा का जलस्तर और अन्य परिस्थितियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अभी राफ्टिंग शुरू करना परिस्थितियों के अनुकूल नहीं है।समिति एक सप्ताह बाद फिर से निरीक्षण करेगी।

जलस्तर बढ़ा हुआ, गंगा की स्थिति का सही आकलन नहीं

जलस्तर बढ़ा हुआ, गंगा की स्थिति का सही आकलन नहीं

राफ्टिंग शुरू करने से पहले तकनीकी समिति यह देखती है कि गंगा में जल स्तर की स्थिति क्या है। जल स्तर कम होने के बाद यह भी पता चल जाता है कि गंगा में किस स्थान पर पेड़ फंसे हैं और कहां पर सिल्ट ज्यादा है। राफ्टिंग शुरू होने वाले स्थान और समाप्त होने वाले स्थान तक यह स्थिति अनुकूल होनी जरूरी है। अभी जलस्तर बढ़ा हुआ है, जिससे गंगा की स्थिति का सही आकलन नहीं किया जा सकता।

अब तक 5 लाख से ज्यादा सैलानी कर चुके हैं राफ्टिंग

अब तक 5 लाख से ज्यादा सैलानी कर चुके हैं राफ्टिंग

उत्तराखंड घूमने आने वाले यात्रियों के लिए सबसे रोमांचक खेल रिवर राफ्टिंग है। 2022 के इस सीजन में अब तक 5 लाख से ज्यादा सैलानी ऋषिकेश में राफ्टिंग का लुत्फ उठा चुके हैं। इससे करीब 25 हजार से ज्यादा परिवारों की आजी​विका चल रही है। करीब 254 कं​पनियां यहां राफ्टिंग का संचालन कर रही हैंं। मानसून के चलते नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। जिस वजह से राफ्टिंग पर दो माह की रोक लगा दी जाती है।

ऋषिकेश राफ्टिंग क्यों है खास

ऋषिकेश राफ्टिंग क्यों है खास

उत्तराखंड का ऋषिकेश राफ्टिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध है। जो कि युवाओं े लिए फनए एडवेंचर और खेल का जरिया है। हर साल हजारोंए लाखों लोग रिवर राफ्टिंग का शानदार अनुभव लेने यहां पहुंचते हैं। जिसमें भारतीय ही नहीं विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं। रिवर राफ्टिंग एक तरह का स्पोर्ट हैए जो न केवल युवाओं को फिट बनाता हैए बल्कि यह एक तरह की मजेदार एक्टिविटी हैए जिसमें लोग अपने परिवार के साथ शामिल हो सकते हैं। ऋषिकेश में राफ्टिंग ब्रह्मपुरी क्लब हाउस से ऋषिकेश राफ्टिंग जो कि 9 किमी की राफ्टिंग 1 से 2 घंटे की होती है। इसके अलावा कोडियाला से ऋषिकेश राफ्टिंग 35 किमी की जिसे लगभग 1 से 4 घंटे तक होती है। देवप्रयाग से ऋषिकेश राफ्टिंग 75 किमी जिसमें नाइट स्टे कराया जाता है। इसके साथ ही मेरिन ड्राइव से ऋषिकेश राफ्टिंग 27 किमी की 2 घंटे की होती है। साथ ही शिवपुरी से ऋषिकेश राफ्टिंग 18 किमी दूरी का होता है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड में फिर बारिश का कहर, नेशनल हाईवे कही जगह अवरूद्ध, जानिए क्या है पूरे पहाड़ का हालये भी पढ़ें-उत्तराखंड में फिर बारिश का कहर, नेशनल हाईवे कही जगह अवरूद्ध, जानिए क्या है पूरे पहाड़ का हाल

Comments
English summary
If you are fond of adventure and water sports, then you will have to wait for rafting in Rishikesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X