उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Earthquake: भूकम्प के नाम से सहम जाते हैं उत्तराखंड के लोग, जानिए कब-कब मचाई थी भारी तबाही ?

उत्तराखंड में दो बार 1991,1999 में भूकंप बड़ी तबाही मचा मचा

Google Oneindia News

आधी रात में आए भूकंप के झटके से एक बार फिर उत्तराखंड के लोग सहमे हुए है। उत्तराखंड में रात करीब दो बजे के बाद सुबह 6.27 बजे दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप का पहला केंद्र नेपाल में था। रिक्टर स्केल में इसकी तीव्रता 6.3 नापी गई थी। भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। वहीं दूसरा केंद्र उत्तराखंड का पिथौरागढ़ रहा। इस बार इसकी तीव्रता 4.3 रही।

Earthquake scared PEOPLE UTTARKASHI CHAMOLI heavy destruction Seismic Zone very sensitive

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

दिल्ली एनसीआर के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ये भूकंप बुधवार सुबह करीब 6.27 बजे आया है। इसी महीने की 6 तारीख को भी राजधानी देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4,7 मापी गई थी। उस भूकंप का असर भारत के साथ-साथ चीन में भी देखने को मिला था। भूकंप का केंद्र चिन्यालीसौड़ से 35 किमी दूर था। भूकंप उत्तरकाशी से 17 किमी पूर्व-दक्षिण पूर्व में 30.67 अक्षांश और 78.60 देशांतर के साथ 5 किमी की गहराई पर आया था।

1991 में उत्तरकाशी में 6.4 रिक्टर, चमोली में 1999 में 6.6 रिक्टर स्केल का भूकंप
उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील सिस्मिक जोन फोर में आता है। ऐसे में जब भी भूकंप की बात आती है तो उत्तराखंड के लोगों में डर पैदा हो जाती है। छोटे झटकों को छोड़ दें तो उत्तराखंड में दो बार भूकंप बड़ी तबाही मचा चुका है। 1991 में उत्तरकाशी में 6.4 रिक्टर और चमोली में 1999 में आए 6.6 रिक्टर स्केल का भूकंप आय था। 1991 और 1999 दो बार उत्तराखंड में भूकंप तबाई लेकर आया था। 20 अक्टूबर 1991 में 6.8 तीव्रता के भूकंप ने उत्तरकाशी के के कई गांवों में भयानक तबाही मचाई। पूरे जिले में 768 लोगों की इस भूकंप में मौत हुई थी। जबकि 1800 ग्रामीण बुरी तरह से घायल हुए थे। तीन हजार परिवार बेघर हो गए थे। उत्तरकाशी में वर्ष 1918 में आए भूकंप ने भी पूरे क्षेत्र में तबाही मचा दी थी। 1999 के भूकंप ने फिर उत्तरकाशी को डराया। इसके बाद भी जिले में समय.समय पर भूकंप के झटके महसूस किए जाते रहे, लेकिन बड़ी तबाही का कारण नहीं बने। भूगर्भीय दृष्टि से जिला बेहद संवेदनशील जोन-4 व 5 में स्थित है। परंतु यहां अनियोजित ढंग से विकास होता रहा है। 1999 का चमोली का भूकम्प 29 मार्च 1999 को उत्तराखण्ड राज्य के चमोली जिले में आया था। यह भूकम्प हिमालय की तलहटियों में 90 वर्षों का सबसे शक्तिशाली भूकम्प था। इस भूकम्प में 100 से ज्यादा लोग मारे गए।

ये भी पढ़ें-Earthquake in Pithoragarh: दिल्ली के बाद पिथौरागढ़ में भी भूकंप से कांपी धरती,रिक्टर स्केल पर थी 4.3 तीव्रताये भी पढ़ें-Earthquake in Pithoragarh: दिल्ली के बाद पिथौरागढ़ में भी भूकंप से कांपी धरती,रिक्टर स्केल पर थी 4.3 तीव्रता

Comments
English summary
Earthquake scared PEOPLE UTTARKASHI CHAMOLI heavy destruction Seismic Zone very sensitive
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X