उत्तराखंड न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरिद्वार में हर हर गंगे के साथ कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा के दूसरेे चरण का ऐलान, ये है रणनीति

परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण हरिद्वार से होगा शुरू

Google Oneindia News

देहरादून, 15 सितंबर। उत्तराखंड में सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण हरिद्वार से शुरू होने जा रहा है। परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण 17 सितंबर को शाम 6 बजे हर की पैड़ी पर गंगा आरती के साथ शुरू होगा। इसके बाद हरि‍द्वार जिले की सभी विधानसभाओं को शामिल किया गया हैा बता दें कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का पहला चरण 3 सितंबर से 6 सितंबर तक तराई क्षेत्र में चला था।

Announcement of the second phase of Congresss Parivartan Yatra with Har Har Ganges in Haridwar, this is the strategy

हरिद्वार पर कांग्रेस का खास फोकस
उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार को बदलने के लिए कांग्रेस पूरे प्रदेश में परिवर्तन यात्रा कर रही है। पहले चरण में तराई क्षेत्र के बाद अब दूसरे चरण में हरिद्वार जिले में कांग्रेस की यात्रा निकलने जा रही है। जिसकी शुरूआत गंगा आरती के साथ होगी। बता दें कि इस बार कांग्रेस का पूरा फोकस हिंदुत्व कार्ड पर है। ऐसे में कांग्रेस किसी भी तरह से इस मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहेगी। इसके साथ ही हरिद्वार जिले पर कांग्रेस का खास फोकस है। हरिद्वार सीट से परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण शुरू करने के पीछे कांग्रेस के दो प्रमुख कारण हैं। पहला हरिद्वार से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौ शिक आते हैं। बीजेपी ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर से जनआशीर्वाद रैली का आगाज किया था। तो अब कांग्रेस उसका जबाव हरिद्वार से परिवर्तन यात्रा कर देने जा रही है। इसके अलावा कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के लिए भी हरिद्वार सीट अहम मानी जाती रही है। हरीश रावत ने हरिद्वार जिले से विधायक का चुनाव लड़ने के साथ ही संसदीय चुनाव भी लड़ा, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में हरीश रावत इस जिले को लेकर ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं। साथ ही हरि द्वार सीट पर किसानों का भी वोटबैंक है। जिसे पार्टी किसी भी सूरत में दूसरे दलों को नहीं देना चाहेगी।

ये रहेगा कार्यक्रम
हरिद्वार से शुरू होने वाली परिवर्तन यात्रा से कांग्रेस ने मैदानी जिले की कई विधानसभाओं को छूने की कोशिश की गई है। 18 सितंबर को हर की पैड़ी से यात्रा शुरू होगी जो कि ज्वालापुर बीएचईएल बहादराबाद और रुड़की तक चलेगी इसके बाद 19 सितंबर को रुड़की से भगवानपुर झबरेड़ा और मंगलवार तक यात्रा निकाली जाएगी 20 सितंबर को लंढोरा लक्सर कनखल में यात्रा का समापन होगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ आरपी रतूडी ने बताया कि

गंगा आरती के साथ परिवर्तन यात्रा का दूसरा चरण शुरू होगा। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश स्तर के आला नेता के अलावा प्रदेश प्रभारी मौजूद रहेंगे।

कांग्रेस के परिवर्तन के बदले में बीजेपी की जनआशीर्वाद की तैयारी

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का जवाब बीजेपी जनआशीर्वाद रैली से देने की रणनीति पर काम कर रही है। बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि हरिद्वार में ही बीजेपी जनआशीर्वाद रैली कर सकती हैा इसके लिए बीजेपी के रणनीतिकार प्‍लानिंग में जुटे हुए हैा इतना ही नहीं बीजेपी 18 सितंबर को ह‍रिद्वार में जनआशीर्वाद को लेकर तैयारी कर रही हैा जिससे कांग्रेस की यात्रा का जवाब रैली से दिया जा सके। इससे पहले भी बीजेपी ने 3 सितंबर को ही श्रीनगर में जनआशीर्वाद रैली की थी, जब कांग्रेस ने खटीमा से परिवर्तन यात्रा शुरु की थी।

ये भी पढ़ें-दो दिनों तक उत्तराखंड में चुनाव की समीक्षा करेगी BJP प्रभारियों की टीम, निष्कासितों की होगी घर वापसीये भी पढ़ें-दो दिनों तक उत्तराखंड में चुनाव की समीक्षा करेगी BJP प्रभारियों की टीम, निष्कासितों की होगी घर वापसी

Comments
English summary
Announcement of the second phase of Congress's Parivartan Yatra with Har Har Ganges in Haridwar, this is the strategyGoogle अनुवाद में खोलें•सुझाव/राय देंFREE Hindi to English Translationhttps://www.easyhindityping.com › ...इस पेज का अनुवाद करेंहिंदी टू इंग्लिश - Our Hindi to English Translation Tool is powered by Google Translation API. You can start typing in Hindi on the left-hand ...How does Hindi To English text translation works?Can we download this translation service?Google Translatehttps://translate.google.co.inGoogle's free service instantly translates words, phrases, and web pages between English and over 100 other languages.Hindi To English Translation | Online Converter - Typing Babahttps://www.typingbaba.com › ...इस पेज का अनुवाद करेंUse our free online Hindi to English translator, Just paste your Hindi text into the field and translate it into English. Our Hindi to English translator ...
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X