उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: पासपोर्ट वैरिफिकेशन के नाम पर थाने में खुलेआम चलती है रिश्वत, VIDEO में देखें

Google Oneindia News

मऊ। योगी की पुलिस आए दिन अपने कारनामों से सुर्खियों में बनी रहती है। इन्हीं सुर्खियों की कड़ी में आज इस कड़ी और जुड़ गई जब थाने में पासपोर्ट के वैरिफिकेशन के नाम आवेदक से पुलिसवाले ने 1200 रुपये लिए। मामला यहां तक भी नहीं रुका और आवेदक की रिपोर्ट न लगाने की धमकी भी दी गई। यहां CC रैंक के होमगार्ड ( इंस्पेक्टर रैंक ) जो थाने में बैठकर पासपोर्ट के वैरिफिकेशन का काम करता है। यहीं नहीं हर पासपोर्ट के वैरिफिकेशन के लिए सदन की व्यवक्तिगत फ़ीस 1200 निर्धारित है और जो नहीं देता या काम देता है रिपोर्ट नहीं लगाई जाती। सदन की इस करतूत का बनाया हुआ वीडियो पीड़ित का है जो दिनों में लगातार वायरल हो रहा है। इस वीडियो सुर्खियों में आने के बाद अब अधिकारी भी कर्रवाई की बात कर रहे हैं।

 police is taking a bribe on the name of passport verification

पासपोर्ट वैरिफिकेश की फ़ीस लेते है 1200 रूपये

दरसल ये वीडियो कोपागंज थाने का है। जहां इंस्पेक्टर रैक के होमगार्ड सदन पासपोर्ट के नाम पर 1200 रूपये ले रहे है। ये पैसे सिर्फ इंस्पेक्टर रैंक के होमगार्ड नहीं लेते है बल्कि इस पैसे में बकायदा सभी का हिस्सा बंटा हुआ है। थाने के इंचार्ज भी इस हिस्से में शामिल रहते है। ये हम नहीं कह रहे है बल्कि इस वायरल वीडियो में खुद अपनी जुबान से होमगार्ड कह रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इन्स्पेक्टर रैंक के होमगार्ड सदन को थाने से हटा दिया गया और कार्रवाई के लिए कमान्डेंट को पत्र भेज दिया गया है। लेकिन सवाल ये है की इस घूसखोरी में सिर्फ होमगार्ड को ही क्यों सजा मिल रही है। क्या इससे जुड़े सभी लोगो को सजा नहीं मिलनी चाहिए?

जानिए होमगार्ड सदन की जुबानी
अब आइये आपको सच दिखाते और सुनाते है। इस फुटेज में जो पैसा ले रहा है उसका नाम सदन है और वो इंस्पेक्टर रैंक का होमगार्ड है जो थाने में होमगार्डों की तैनाती करता है। ये थाने में बैठकर पासपोर्ट का काम देखता है और पासपोर्ट के नाम पर लोगों से धन उगाही करता है। इस फुटेज में होमगार्ड खुद कह रहा है कि इंस्पेक्टर साहब कह देंगे तो पैसा नही लूँगा। मुझे 1200 रूपये से कम नहीं चाहिए। आपको बता दें कि कोपागंज थाने में धन उगाही का मामला ये कोई पहला नहीं है, इससे पहले भी दो सिपाही पासपोर्ट के नाम पर धन उगाई में सस्पेंड हो चुके हैं।

<strong>ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नामंजूर की यादव सिंह के बेटे-बेटियों की जमानत</strong>ये भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नामंजूर की यादव सिंह के बेटे-बेटियों की जमानत

Comments
English summary
police is taking bribe on the name of passport verification
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X