उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: तीसरे चरण का मतदान खत्म, 61.16 % वोटिंग

यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज खत्म हो गया है। आज 12 जिलों की 69 सीटों पर वोट डाले गए।

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज खत्म हो गया। आज 12 जिलों की 69 सीटों पर वोट डाले गए। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई थी और शाम 5 बजे तक चली। आज जिन स्थानों पर वोट डाले गए, वो सपा के गढ़ कहे जाते हैं। इलेक्शन कमिशन के मुताबिक शाम 5 बजे तक 61.16 फीसदी वोटिंग हुई। वहीं उन्हेों उम्मीद है कि तीसरे चरण में मतदान का आंकड़ा 63 प्रतिशत को पार कर पाएगा।

यूपी विधानसभा चुनाव 2017: तीसरे चरण का मतदान खत्म

मुलायम सिंह यादव, यूपी मुखिया अखिलेश ने अपने मत का प्रयोग किया

आज सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, यूपी मुखिया अखिलेश ने अपने मत का प्रयोग किया और दावा किया कि यूपी में फिर से पूर्ण बहुमत की सपा सरकार बनेगी। मुलायम ने अपने परिवार के साथ सैफई में वोट डाला। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं से भी चुनावी हिंसा की खबर नहीं है।

3 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग की खबर

दोपहर 3 बजे तक 53 फीसदी वोटिंग की खबर है। मतदान के शुरुआती दौर में ही बसपा सुप्रीमो ने लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ में वोट डाला। उन्होंने अपनी पार्टी की जीत का दावा भी किया।

जानिए पूरे दिन क्या-क्या हुुआ

  • 5:56pm: उन्नाव में शाम 5:00 बजे तक 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
  • 5:00 बजे: तीसरे चरण का मतदान खत्म
  • 4:55pm: कानपुर साउथ में चुनावी हिंसा, नटराज सिनेमा के बाहर जबर्दस्त पथराव। कई लोगों के सिर फोड़े गए। गाड़ियां तोड़ी गईं। जमकर हुआ हंगामा।
  • 04:51 PM यूपी चुनाव: तीसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 53 प्रतिशत वोटिंग दर्ज।
  • 04:45 PM कन्नौज में दोपहर तीन बजे तक 54.33% मतदान।
  • 04:46 PM आरएसएस के लोग कहते हैं, आजम पाकिस्तान चले जाएं। क्या हिन्दुस्तान सिर्फ उनका है। गंगा जमुना क्या सिर्फ एक धर्म की हैं। जो गंगा के नाम पर वोट मांगते हैं उन्होंने 5 रुपये भी नहीं भेजा: आजम खान कौशांबी में
  • 4: 20 pm: हरदोई-आठो विधानसभा के लिए 3 बजे तक 53.94% मतदान
  • हरदोई में 52.08%
  • सवायजपुर में 54.81%
  • शाहाबाद में 56.68%
  • गोपामऊ में 55.03%
  • सांडी में 53.33%
  • बिलग्राम में 55.81%
  • बालामऊ में 49.52%
  • संडीला में 54.41%
  • 3:46 PM: यूपी: तीसरे चरण में तीन बजे तक उन्नाव में 50%, कानपुर में 45.72% और कानपुर देहात में 54% मतदान हुआ।
  • 3:44 pm: कौशाम्बी: आजम खान ने कहा, आज दिल बहुत भारी है। इसलिए भारी है कि लोग यदि सही फैसला नहीं लेंगे तो क्या होगा।
  • 3: 32 pm: 2 बजे तक हुआ 44 फीसदी मतदान
  • 3:oo pm: लखनऊ में तीन बजे तक का वोट प्रतिशत: मलिहाबाद 51%, बक्शी का तालाब 62%, सरोजनीनगर 55%, लखनऊ पश्चिम 45%, लखनऊ उत्तर 45%, लखनऊ पूर्वी 52%, लखनऊ सेंट्रल 48%, लखनऊ कैंट 42%, मोहनलालगंज 51%
  • 2:45 pm: यूपी में जोर-शोर से मतदान हो रहा है, महिलाओं और युवाओं में भी वोट को लेकर काफी जोश दिख रहा है।
  • LIVE: यूपी चुनाव : जोर-शोर से हो रहा है मतदान, महिलाओं में भी काफी जोश
  • 2:31pm: बड़े अंतर से चुनाव जीतेंगे शिवपाल यादव: मुलायम सिंह
  • 2:12 pm: लखनऊ में 1 बजे तक 35% से ज्यादा मतदान हुआ।
  • लखनऊ में 1 बजे तक 35% से ज्यादा मतदान हुआ
  • राजधानी में शहरी इलाके अभी भी पीछे, ग्रामीण इलाकों में पड़ रहे हैं ज्यादा वोट
  • मैनपुरी जिला के विधानसभा वार 1बजे तक मतदान
  • भोगांव-35.1%
  • किशनी-37.88%
  • मैनपुरी-40.13%
  • करहल-34.63%
  • 2:00 pm: यूपी में वोटिंग जारी, 1 बजे तक 50% तक पहुंचा मतदान
  • LIVE: यूपी में वोटिंग जारी, 1 बजे तक 50% तक पहुंचा मतदान
  • 12:55 pm: मुलायम सिंह ने डाला वोट, बोले- यूपी ने मोदी को नहीं सपा को गोद लिया
  • LIVE: मुलायम सिंह ने डाला वोट, बोले- यूपी ने मोदी को नहीं सपा को गोद लिया
  • 12.41 pm: शिवपाल यादव भारी मतों से विजयी होंगे, मोदीजी को जो कहना है कहे, यूपी ने एसपी को गोद लिया है और अखिलेश यादव ही प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे- मुलायम सिंह यादव
  • 12:33 pm:सीतापुर में 100 साल की महिला कनीज फातिमा ने डाला वोट
  • LIVE: यूपी चुनाव: सीतापुर में 100 साल की महिला कनीज फातिमा ने डाला वोट
  • 12:30 pm: दोबारा सीएम बनेंगे अखिलेश यादव: मुलायम सिंह यादव
  • 12:22 pm: कानपुर के जीआईसी चुन्नीगंज में पुलिस की मौजूदगी में पत्थर चले , कैमरामैन धर्मवीर का सर फटा
  • LIVE: यूपी चुनाव: कानपुर में डीएम ने पत्नी संग डाला वोट
  • 12: 15 pm: हरदोई में सभी विधानसभा के लिए 28.75% मतदान
  • 12 noon: कानपुर में डीएम ने पत्नी संग डाला वोट
  • LIVE: यूपी चुनाव: कानपुर में डीएम ने पत्नी संग डाला वोट
  • 11: 45 am: बाराबंकी में भिड़े BSP और SP कार्यकर्ता, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
  • 11:10 am: मुलायम के छोटे बेटे और अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने डाला वोट
  • LIVE: यूपी चुनाव: मुलायम के छोटे बेटे और अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने डाला वोट
  • 11:03 am: यूपी चुनाव: पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने कानपुर में डाला वोट
  • 10 51 am: उन्नाव पूर्व सांसद अनु टंडन ने भी किया मतदान
  • LIVE: यूपी चुनाव: मुलायम के छोटे बेटे और अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव ने डाला वोट
  • 10:50 am: हरदोई-चुनाव में ड्यूटी पर आए होमगार्ड की मौत, बूथ संख्या 254 पर होमगार्ड की थी तैनाती , बिजौली विकासखंड कोथांवा में थी ड्यूटी!
  • 10:40 am: किशनी के बूथ नं 296 पर नवविवाहिता अनामिका ने विदाई से पहले मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करके सभी को यह संदेश दे दिया कि मतदान कितना जरूरी है।
  • LIVE: यूपी चुनाव: नवविवाहिता ने ससुराल जाने से पहले किया मतदान
  • 10:20 am: इटावा के जसवंतनगर के कटाइया पुर में शिवपाल यादव पर पथराव, शिवपाल को अस्पताल भेजा गया।
  • LIVE: यूपी चुनाव : सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में डाला वोट
  • 10:17 am: सीएम अखिलेश यादव ने सैफई में डाला वोट, कहा इस बार भी जनता देगी हमारा साथ
  • 10:09 am: यूपी के चीफ इलेक्टोरल अफसर टी.वेंकटेश ने भी अपनी पत्नी के साथ वोट डाला।
  • LIVE: टी.वेंकटेश ने भी अपनी पत्नी के साथ वोट डाला
  • 9:40am: उन्नाव। भगवंत नगर विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान विधायक कुलदीप सिंह सेंगर, जो कि मौजूदा बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हैं, ने अपनी पत्नी और जिला पंचायत अध्यक्ष संगीता सिंह सेंगर के साथ मतदान किया।
  • भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह ने पत्नी संग डाला वोट
  • 9:39am:अखिलेश यादव के कजिन अक्षय यादव ने भी वोट डाला। कहा- अखिलेश की अगुआई में सपा की ही सरकार बनेगी।
  • 9:34 am:उन्नाव के विभिन्न स्थानों से ईवीएम में तकनीकी खराबी से मतदान हो रहा है बाधित,शुक्लागंज के ॐ विद्या मंदिर भी ईवीएम मशीन में आई तकनीकी खराबी, औरास में एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान।
  • 9:30am: हरदोई में 9:00 बजे तक 11:00 प्रतिशत हुआ मतदान, उन्नाव 9:00 बजे तक विधानसभा में पड़े मतों का प्रतिशत, 162 बांगरमऊ 8.5%, 163 सफीपुर 7% , 164 मोहान 7.5%, 165 उन्नाव सदर 7% 166 भगवंतनगर 8% 167 पुरवा 8:00 %
  • 9:25 am: 9 बजे तक वोटिंग का आंकड़ा- कानपुर नगर- 7.71%, कन्नौज- 11.65%, सीतापुर- 11%
  • LIVE: सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने डाला वोट
  • 9:15 am: हरदोई में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल और उनकी पत्नी गरिमा अग्रवाल कन्या बूथ पर वोट डालने पहुंचे
  • 9:03 am: बसपा प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
  • LIVE: बसपा प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने लखनऊ में डाला वोट
  • 9:00 am: यूपी चुनाव : बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने लखनऊ में डाला वोट
  • 7:36am: परिवार में सब ठीक है, हमारी सरकार बन रही है-अभय राम यादव
  • 7:35am: मुलायम सिंह यादव के भाई अभय राम यादव ने सैफई में डाला वोट
  • 7:30am: लखनऊ में बूथ नंबर 253 पर वोट डालने के लिए लगी लंबी लाइनें
  • 7:00am: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू
  • तीसरे चरण में यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
  • इस फेज में जिन जिलों में मतदान है, उनके नाम हैं....कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर देहात, कानपुर, फर्रखाबाद, हरदोई, सीतापुर और उन्नाव।
  • तीसरे चरण के चुनाव को लेकर यूपी के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि 2.41 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान करेंगे।
  • मतदान शाम को पांच बजे तक चलेगा।
  • टी.वेंकटेश ने बताया कि तीसरे चरण के दौरान सबसे ज्‍यादा मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं।
  • तीसरे चरण के मतदान को सही तरीके से कराने के लिए 4609 माइक्रो ऑब्‍जर्वर, 837 केंद्रीय बल, 9119 पुलिस बल तैनात हैं।
  • इसके अलावा 3357 एसआई, 58025 होमगार्ड तैनात हैं।
  • इसके अलावा 1707 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट, 200 जोनल मजिस्‍ट्रेट ड्यूटी पर होंगे।
  • चौथे चरण में 116 आपराधिक छवि के उम्‍मीदवार मैदान में
Comments
English summary
up chunav 2017 live polling for third phase assembly election in 69 seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X