उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

उत्तर प्रदेश: पिछली सरकार में बिना पदों के ही हो गई थी भर्ती, बड़ा फर्जीवाड़ा आया सामने

By Nuruddin
Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में शिक्षा विभाग के अंतर्गत फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। प्रदेश में बिना पदों के ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। अभ्यार्थियों का चयन भई हुआ और नियुक्तियां भी मिल गई। सत्ता परिवर्तन के बाद इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। मामला उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का है। यहां वर्ष 2011, 2013 व 2016 में प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक (टीजीटी-पीटीजी) के ऐसे विषयों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई, जो विषय ही प्रदेश के माध्यमिक कॉलेजों में नहीं हैं। इसके बावजूद भर्ती में लोगों का चयन हुआ और उन्हें कालेज में बिना पद के ही ज्वाइनिंग भी दे गई।

scam in akhilesh and mayavati government in up

बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाई स्कूल में काष्ठ शिल्प, पुस्तक कला, टंकण, आशुलिपिक टंकण और जीव विज्ञान विषय समाप्त कर दिए गए हैं। इसके अलावा इंटरमीडिएट स्तर पर वनस्पति विज्ञान और हाईस्कूल और इंटर स्तर पर संगीत नाम का कोई विषय नहीं है। ऐसे में इन पदों पर होने वाली भर्ती अवैध है। अभी जो भर्ती पूरी नहीं हुई है और जिनकी परीक्षा आगामी तिथि पर तय हैं उन्हे निरस्त कर दिया गया है।

धांधली का क्या है राज
उत्तर प्रदेश के माध्यमिक कॉलेजों में जो विषय नहीं थे उन पदों पर भर्ती करने का खुलासा होने के बाद गड़े मुर्दे उखड़ने लगे हैं।
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मायावती के राज में ये भर्ती किए गए थे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के अनुसार 2011 में मायावती के राज में जीव विज्ञान विषय के लिए प्रवक्ता व स्नातक शिक्षक भर्ती 65 पदों पर शुरू की गई थी। जबकि ये विषय कॉलेज में नहीं है। वहीं 2013 में 187 अभ्यर्थियों का चयन जीव विज्ञान स्नातक शिक्षक के पद पर हुआ। इन्हे कॉलेजों में बिना पद के ही ज्वाइनिंग भी दे दी गई। जीव विज्ञान में 2011 के 65 पदों की लिखित परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने में जारी होने वाला था। उससे पहले ही धांधली का पर्दाफाश हो गया है।

यह भी पढ़ें- पंजाब में महिला टीचर के लिये अब सरकार ने तय किये कपड़े, कि वह क्या पहनेंगी

किन भर्तियों पर है विवाद
बिना पद वाले शिक्षकों की भर्ती का सबसे पहला मामला 2011 की पीजीटी भर्ती का है। इसमें जीव विज्ञान के 65 और वनस्पति विज्ञान के दो पद हैं। जहां वनस्पति विज्ञान के लिए भर्ती का इंटरव्यू पूरा हो गया है और अब रिजल्ट जारी होने वाला था।
दूसरा मामला 2013 का है। इस पीजीटी भर्ती में भी जीव विज्ञान विषय के 187 पदों के लिए का विज्ञापन हुआ और अब यह भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। तीसरा मामला टीजीटी-पीजीटी 2016 का है। इसमें 321 पदों का विज्ञापन जारी हुआ था। 69 हज़ार 297 अभ्यर्थियों ने इसमें ऑनलाइन आवेदन किया है और इसकी लिखित परीक्षा 27, 28 व 29 सितंबर को होने वाली थी। फिलहाल बोर्ड ने 2016 की इस टीजीटी-पीजीटी भर्ती के 8 विषयों का विज्ञापन निरस्त कर दिया है और परीक्षा भी स्थगित हो गई है।

कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू
बोर्ड की ओर से बताया गया है कि बिना विषय के पदों पर चयन व विज्ञापन के मामले में जांच के लिये समिति गठित कर दी गई है। जिन कॉलेजों ने इन विषयों का अधियाचन भेजा उन पर तो कार्रवाई की जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक व संयुक्त शिक्षा निदेशक माध्यमिक की भूमिका की भी जांच होगी। सचिव शुक्ल ने कहा है कि इसमें जो भी दोषी होगा उस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- छह साल तक बनाए शारीरिक संबंध, दूसरी शादी का विरोध करने पर युवती को दी जान से मारने की धमकी

Comments
English summary
scam in akhilesh and mayavati government in up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X