उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सामने आई एक रात की दुल्हन की करतूत, कई दूल्हों को बना चुकी है अपना शिकार

Google Oneindia News

सहारनपुर/ रुड़की। फिल्मी तर्ज पर लोगों के साथ शादी रचाकर उनके घर से नकदी व जेवरात लेकर भाग जाने वाली लुटेरी दुल्हन को कलियर पुलिस ने दबोचने में बड़ी सफलता हालिस की है। उसके साथ उसका नकली पिता व तीन अन्य लोगों भी गिरफ्तार किया गया है। हाल ही में उसके द्वारा अंजाम दी गई वारदात में दुल्हन बनकर लूटे गए जेवरात के साथ ही 35 हजार की नगदी व दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किए गए हैं।

क्या था पूरा मामला

क्या था पूरा मामला

इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आज सिविल लाइन्स कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता में देते हुए एसपी देहात मणिकांत मिश्रा ने बताया कि विगत 6 मई को अशोक कुमार पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम धनौरी थाना पिरान कलियर की धनौरी चौकी पर आकर तहरीर दी कि मुकेश पुत्र अज्ञात निवासी ज्वालापुर हरिद्वार ने कुछ दिन पहले पूजा उर्फ रीता निवास कोटद्वार नाम की लड़की से उसकी शादी तय की थी और यह कहकर कि लड़की बहुत गरीब परिवार से है मुकेश से उसने शादी के खर्च के लिए 50 हजार भी लिए थे। उसके बाद मुकेश ने 2 अप्रैल को पूजा और उसकी शादी रोशनाबाद कोर्ट में कराई। शादी में पूजा के कथित पिता महेंद्र पाल भी शामिल थे। इस शादी के बाद अशोक अपनी पत्नी को लेकर घर आ गया। उसी रात में पूजा अशोक के धनोरी स्थित घर से पहने हुए जेवरात के साथ ही नगदी लेकर फरार हो गई। अशोक व उसके परिजनों ने पूजा और मुकेश की तलाश की तो पता लगा कि मुकेश ज्वालापुर में किराए के मकान पर रहता था। जहां से वह गायब था, इस मामले की तहरीर मिलने पर कलियर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस ने धर-दबोचा

पुलिस ने धर-दबोचा

एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी देहात मणिकांत मिश्रा तथा सीओ रुड़की स्वप्न किशोर सिंह के दिशा निर्देशन में कलियर थाना अध्यक्ष देवराज शर्मा लुटेरी दुल्हन की तलाश में लग गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुकेश पुत्र यादराम पुत्र रामकृपाल सिंह निवासी ग्राम कुचलाना थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, भोपाल पुत्र नत्थू सिंह निवासी ग्राम मख्वाड़ा थाना कोतवाली जनपद बिजनौर एवं लुटेरी दुल्हन रीता उर्फ पूजा पत्नी पवन निवासी ग्राम झाड़पुरा थाना अफजलगढ़ जनपद बिजनौर के साथ ही अरुण उर्फ मुकेश उर्फ यादराम ग्राम निवासी ग्राम नरेना जनपद बिजनौर को टिबड़ी हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से शादी में खर्च के लिए दिए गए 50 हजार की नकदी में से 35 हजार के साथ ही जेवरात, मंगलसूत्र, घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। आरोपी भोपाल ने बताया कि वह ना तो लड़की का पिता है और ना ही कोटद्वार का रहने वाला है।

बिजनौर की रहने वाली है दुल्हन

बिजनौर की रहने वाली है दुल्हन

लुटेरी दुल्हन का असली नाम रीता पुत्री कृपाल पत्नी पवन निवासी ग्राम झाड़पुरा थाना अफजलगढ़ बिजनौर निकला। पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार करने की साथ इस लुटेरी दुल्हन की मदद से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में भी ऐसी कई वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। धनोरी की घटना के बाद हाल ही में उनके द्वारा राजस्थान के जयपुर में भी ऐसी एक घटना को अंजाम दिया गया है। एसपी देहात ने बताया कि इस संबंध में विभिन्न राज्यों की पुलिस से जानकारी जुटाई जा रही है। क्षेत्र के ही तेलीवाला के एस कुमार पुत्र लख्मी के साथ भी इन लोगों द्वारा ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया। लुटेरी दुल्हन व उसके गिरोह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष देवराज शर्मा के साथ ही उप निरीक्षक रंजीत सिंह तोमर, चरण सिंह चौहान, सिपाही अरविंद सिंह,ब्रजमोहन व सुषमा आदि शामिल रहे। इस मामले में पकड़े गए मुकेश के खिलाफ कोटद्वार में हत्या का एक मामला भी दर्ज होना पाया गया। जिसमे उसे आजीवन कारावास की सजा हो चुकी है और वह अपील पर रिहा है तथा मामला हाई कोर्ट नैनीताल में विचाराधीन है।

<strong>ये भी पढे़ं- अपराधियों में नहीं रहा खाकी का खौफ, बुजुर्ग महिला ग्राम प्रधान को घर में घुसकर पीटा </strong>ये भी पढे़ं- अपराधियों में नहीं रहा खाकी का खौफ, बुजुर्ग महिला ग्राम प्रधान को घर में घुसकर पीटा

Comments
English summary
robber bride arrested by saharanpur police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X