उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

कासगंज में बोले राजनाथ सिंह- ध्रुवीकरण की राजनीति से वोट बीजेपी को स्वीकार्य नहीं

Google Oneindia News

कासगंज, 30 जनवरी: कोरोना से ठीक होने के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उत्तर प्रदेश में प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है। रविवार को वो कासगंज पहुंचे और बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा। इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। सिंह ने कहा कि बीजेपी मानवता और न्याय के आधार पर ही वोट मांगती है, जबकि सपा की लाल टोपी ही खतरे का संकेत है। उन्होंने साफ कहा कि बीजेपी जाति, पंथ और धर्म के आधार पर वोट नहीं चाहती, वो केवल मानवता और न्याय के आधार पर वोट मांगती है।

Samajwadi Party

राजनाथ सिंह के मुताबिक समाजवादी पार्टी ध्रुवीकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने एक विशेष धर्म का वोट पाने के लिए सारी हदें पार कर दी हैं। ध्रुवीकरण की राजनीति से वोट हमें स्वीकार्य नहीं है। योगी सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को इस तथ्य को स्वीकार करना होगा कि उनके कार्यकाल में ही इतने सारे दंगे हुए थे। उन्हें अब जनता को जवाब देना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ? लोग खुद ही देख रहे कि बीजेपी के शासन में कोई दंगा करने की हिम्मत नहीं कर रहा है।

बीजेपी नेता के मुताबिक 2017 के बाद से राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में भारी सुधार के कारण बीजेपी आज लोगों तक पहुंच रही है। मौजूदा वक्त में सभी चाहते हैं कि लक्ष्मी जी (धन-समृद्धि) उनके घर आएं, लेकिन लक्ष्मी जी साइकिल (सपा का चुनाव चिह्न) पर नहीं आती, वो हाथ के पंजे (कांग्रेस का चिह्न) और हाथी (बसपा का चिह्न) पर भी नहीं आतीं। लक्ष्मी जी सिर्फ कमल पर ही सवार होकर आती हैं।

नोएडा विधान सभा: राजनाथ के पुत्र पंकज सिंह की राह नहीं होगी आसान, जानिए ग्राउंड रिपोर्ट नोएडा विधान सभा: राजनाथ के पुत्र पंकज सिंह की राह नहीं होगी आसान, जानिए ग्राउंड रिपोर्ट

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि एक नेता के रूप में कल्याण सिंह ने कारसेवकों पर गोली चलाने से इनकार कर दिया और इसके बजाए जेल जाने का फैसला किया। उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए उनका (कल्याण सिंह) योगदान खास था, इस वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने उन्हें पद्म पुरस्कार से नवाजा है। राजनाथ के मुताबिक यूपी का चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का प्री-फाइनल है, ये कोई आम चुनाव नहीं बल्कि एक परिभाषित चुनाव होगा।

Comments
English summary
Rajnath Singh in Kasganj – Votes politics of polarization not acceptable to BJP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X