उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किसान की मौत के दो महीने बाद भी परिवार को नहीं मिली मदद, अब राहुल गांधी से उम्मीदें!

Google Oneindia News

अमेठी। बीती 4 मई को अमेठी के एक किसान की जायस मंडी में उस समय ह्रदय गति रुकने से मौत हो गई थी जब किसान पिछले दो दिनों से अपने गेहूं की तौल के लिये मंडी के चक्कर लगा रहा था। जबकि आज राहुल गांधी अमेठी दौरे पर हैं तो ये कयासें लगाई जा रही हैं कि वे मृतक के परिवारीजनों से मुलाकात करेंगे। मुतक के भाई का कहना है कि राहुल गांधी ने उनसे बात की है और उन्होंने आज मृतक के घर आने का आश्वासन दिया है। अब देखना होगा कि अमेठी के सांसद व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस मृतक किसाने के घर पहुंचे उन्हें कुछ आर्थिक सहायता उपलब्ध कराते हैं भी या नहीं।

rahul gandhi will meet farmer who died before 2 months in amethi

मृतक किसान के भाई की मानें तो उसके बड़े भाई अब्दुल सत्तार कई दिनों से अपने फसल की तौल के लिए मंडी के चक्कर लगा रहे थे, पर मंडी अधिकारी उनके फसल को तौलने में हिला हवाली कर रहे थे। बतौर मृतक के भाई, मंडी अधिकारी ने सत्तर को 2 तारीख की डेट दी थी कि 2 को फसल की तौल होगी पर मंडी पर पहुँचने के बाद उसे फिर एक तारीख और दी गई। वो तारीख थी 4 मई सत्तार अपने फसल को लेकर वहीं रुक गए लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। किसान सत्तार अपनी फसल को तो नहीं तौला पाए बल्कि अपनी जान जरूर खो दी। किसान को मरे हुए लगभग 2 महीने बीतने को है पर किसान के परिवार को अभी तक कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। मृतक किसान अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ के चले गए सत्तार के दो बेटे और तीन बच्चे है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आज आने पर गांव वालों के साथ परिजनों को भरोसा है कि अब परिवार को कुछ मदद मिलेगी।

<strong>ये भी पढे़ं- बड़ी खुशखबरी: अब बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी प्राइमरी स्कूलों में बन सकेंगे शिक्षक</strong>ये भी पढे़ं- बड़ी खुशखबरी: अब बीएड डिग्री वाले अभ्यर्थी भी प्राइमरी स्कूलों में बन सकेंगे शिक्षक

Comments
English summary
rahul Gandhi will meet the farmer who died before 2 months in Amethi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X