उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जेवरों की टप्पेबाजी का शिकार हुआ सराफा व्यापारी, पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों को पकड़ा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

उन्नाव। लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय मार्ग अमृतसर वह कानपुर के सराफा व्यवसायी के साथ हुई टप्पेबाजी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से टप्पेबाजी किए गए जेवर भी बरामद किया। इस संबंध में सोहरामऊ थाना में अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना के दौरान उक्त मामले का खुलासा हुआ। क्षेत्राधिकारी हसनगंज ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों के पास से सात हार सहित अन्य जेवर व तांबे के दो गिलास बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त की तलाश जारी है।

व्यापार का झांसा देकर आए लुटेरे

व्यापार का झांसा देकर आए लुटेरे

18 जनवरी को लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नवाबगंज के निकट सरदार स्वर्ण सिंह अपने बहनोई बलकार सिंह निवासी चकेरी जिला कानपुर के साथ सराफा का व्यवसाय करते हैं। इनके साथ व्यापार का लालच देकर लुटेरे संपर्क में आए और धोखा देकर उनके 11 हार हड़प लिए। इसके संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। विवेचना के दौरान स्वाट टीम को जानकारी मिली कि कुछ लोग हार को बेचने के लिए लखनऊ जा रहे हैं।

एक अभियुक्त अभी भी गिरफ्त से बाहर

एक अभियुक्त अभी भी गिरफ्त से बाहर

इस पर थाना पुलिस ने घेराबंदी कर तीन अभियुक्तों को पूरवा मोड़ पर गिरफ्तार किया। जिसमें बोलेरो चालक अन्नू सिंह भदोरिया, अंकित परिहार और संदीप सोनी शामिल है जबकि इनका एक अन्य दोस्त योगेंद्र सिंह सेंगर को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने बरामद किए जेवर

पुलिस ने बरामद किए जेवर

पुलिस ने पकड़े गए व्यक्तियों के पास से सात सोने के हार, 7 कान के झाले, एक मांग का टीका, तीन सोने की अंगूठी, एक डायमंड अंगूठी, एक घड़ी हरमन आंसर कार्ड्स व दो तांबे के गिलास बरामद किया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पुलिस से बचने के लिए बोलेरो में फर्जी नंबर लगाकर चल रहे थे। पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अजगैन प्रदीप कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक कुलदीप तिवारी, वरिष्ठ उप निरीक्षक वीरपाल सिंह, उप निरीक्षक रविंद्र नाथ सिंह, अब्दुल जब्बार, अनिल कुमार मिश्रा, इसरार अहमद, अखिलेश यादव, कृष्ण देव यादव, राम मूर्ति तिवारी शामिल हैं।

<strong>Read Also: दुल्हन तकती रह गई राह, पहली बीवी के डर से शादी से ठीक पहले दूल्हा लापता</strong>Read Also: दुल्हन तकती रह गई राह, पहली बीवी के डर से शादी से ठीक पहले दूल्हा लापता

Comments
English summary
Police caught gang who cheated eleven diamond necklaces from a businessman in Unnao, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X