उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आपका बच्चा है टैलेंटेड तो भर दीजिए यह फॉर्म, प्रधानमंत्री करेंगे सम्मानित और देंगे एक लाख का इनाम

आपका बच्चा है टैलेंटेड तो प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना 2023 का फॉर्म भर दीजिए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बच्चे को सम्मानित किया जाएगा और एक लाख का इनाम भी मिलेगा

Google Oneindia News

आपका भी बच्चा 5 साल से 18 साल के बीच है और उसके अंदर अलग-अलग टैलेंट है तो आप प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार योजना 2023 के लिए आवेदन कर दीजिए। इसके लिए आवेदन 1 अक्टूबर से शुरू हो गया है और 31 अक्टूबर इसकी अंतिम तिथि है। आवेदन ऑनलाइन किया जा रहा है। यदि आपके बच्चे का चयन ऐसी योजना में किया जाता है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आपके बच्चे को एक प्रमाण पत्र मिलेगा तथा एक लाख रुपए का पुरस्कार भी दिया जाएगा। ऐसे में आगे हम इस पोस्ट में बताने वाले हैं कि किस तरीके से इस योजना के लिए फॉर्म भरा जा सकता है और कौन-कौन से लोग इसके लिए पात्र होंगे, यह सभी जानकारी आपको आगे पोस्ट में मिल जाएंगी।

यहां से भरा जा सकता है फॉर्म

यहां से भरा जा सकता है फॉर्म

यदि आपका बच्चा भी 5 से 18 साल का है तो आप भारत सरकार के राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in/ पर लॉग इन कर वहां से फॉर्म को भर सकते हैं। अभी हाल ही में राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर इस फार्म को उपलब्ध कराया गया है। इसके पहले इस फॉर्म को लोग प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करते थे। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा यह भी बताया गया कि जो लोग प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के पुराने पोर्टल से फॉर्म भरे हैं, उन्हें भी राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल से पुनः फॉर्म भरना पड़ेगा।

केवल एक ही बार कर सकते हैं आवेदन

केवल एक ही बार कर सकते हैं आवेदन

यह भी बता दें कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए कोई भी बच्चा केवल एक बार आवेदन कर सकता है। दोबारा इस योजना में आवेदन करने का अवसर नहीं मिलेगा। प्राप्त आवेदनों के आधार पर स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा सभी आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी और उसके बाद राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। इसमें जिन छात्रों का चयन होगा उनको एक लाख रुपए का नगद पुरस्कार और एक मेडल तथा प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

26 दिसंबर को किया जाएगा पुरस्कृत

26 दिसंबर को किया जाएगा पुरस्कृत

जारी सूचना में अभी बताया गया है कि 31 अक्टूबर तक फॉर्म भरा जाएगा उसके बाद आवेदनों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी। सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को 26 दिसंबर के दिन वीर बाल दिवस पर सम्मानित और पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा गणतंत्र दिवस से पहले एक कार्यक्रम आयोजित करके उसमें भी चयनित बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Giridih में सीएम सोरेन ने किया 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआतGiridih में सीएम सोरेन ने किया 'आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत

English summary
Online Application of Prime Minister National Child Award Scheme 2023
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X