उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मैनपुरी: 'मौत' की बस में सवार थे कई मुसलमान, मातम में बदलीं ईद की खुशियां

Google Oneindia News

मैनपुरी। जयपुर से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के लिए निकली प्राइवेट डबल डेकर टूरिस्ट बस दुर्घटना का शिकार हो गई। इस बस में लगभग सौ से ज्यादा लोग सवार थे। अंदर की सीटें फुल थीं और गैलरी में भी लोग बैठे थे। वहीं गर्मी के चलते कई लोग गाड़ी की छत पर भी सो रहे थे। एक्सप्रेस वे से जब गाड़ी थाना करहल के कीरतपुर गांव की ओर पहुंची तो ड्राइवर का संतुलन बिगड़ा और लहराकर डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। सड़क हादसे में 17 लोग मारे गए, जिनमें अभी कुछ ही लोगों की शिनाख्त हो सकी है। इस हादसे में मारे गए और घायल लोगों में ऐसे मुस्लिम शामिल हैं जो ईद की खुशियां मनाने के लिए घर लौट रहे थे। दुर्घटना में 17 लोगों की मौत के बाद, घायलों का हाल चाल जानने सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी के जिला अस्पताल पहुंचे।

mainpuri many muslims died in bus accident

ईद मनाने के लिए घर आ रहे थे
मैनपुरी में हुए बस हादसे में मारे गए अकील पुत्र फारुख निवासी याकूब नगर, कन्नौज, आजाद (30) पुत्र सर्फुद्दीन निवासी औसेर ठठिया, जिला कन्नौज और सारुन पुत्र सर्फुद्दीन निवासी बावन झाला, बिल्हौर जिला कानपुर जयपुर में जरदोजी के कारीगर थे। बताया गया है कि ईद मनाने के लिए वे घर पहुंचने के लिए डबल डेकर में सवार हुए थे। घायलों ने बताया कि बस में सवारियां अधिक थीं। लेकिन, घर पहुंचने की जल्दी में फिर भी उसमें सवार हो गए। डबल डेकर बस रात पौने नौ बजे जयपुर से फर्रुखाबाद ,गुरसहयगंज के लिए रवाना हुई थी। बस में इतने अधिक लोग थे कि कई सवारियां बस की छतों पर सफर कर रही थीं। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे से बस सुबह छह बजे के आसपास इटावा मार्ग की ओर मुड़़ गई। करहल के पास अचानक संतुलन बिगड़ने से बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस के पलटते ही छत पर बैठी सवारियां एक के ऊपर एक आकर गिर पड़ीं। सड़क पर क्षतविक्षत शव पड़े थे, जिन्हें देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए। इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही सपा संरक्षक मृतकों के परिजनों और घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे।

mainpuri many muslims died in bus accident

मृतकों एवं घायलों की सूची

1 भुल्ली (25) पुत्र जमील निवासी ककुअन, कन्नौज

2 मो. आजाद (29) पुत्र सर्फुद्दीन निवासी ओशोर खटिया, कन्नौज

3 शाहरुख (26) पुत्र कुतुबुद्दीन निवासी बाबनझाला, मुजफ्फरपुर, बिल्हौर, कानपुर

4 ज्ञानेंद्र (24) सुम्मेर सिंह निवासी पालपुर छिबरामऊ, कन्नौज

5 नंदन (23) पुत्र वीरपाल पालपुर, छिबरामऊ

6 प्रदीप (19) पुत्र रामनाथ सिंह निवासी पालपुर, छिबरामऊ, कन्नौज

7 डिंपी (22) पत्नी अजय सिंह निवासी भरतपुर राजस्थान

अन्य बाकी शवों की शिनाख्त की जा रही है। परिजनों को सूचना दे दी गयी हैं। शिनाख्त होनी बाकी है।

बस हादसे में घायलों की सूची-

1 चरन सिंह (56साल) पुत्र नत्थूलाल निवासी जेल चौराहा, कोतवाली मैनपुरी

2 मुकुल (23साल) रेफर पता ना मालूम

3 रिजवान (31) पुत्र रफीक निवासी हीलपुर, कानपुर

4 रघुराज ( 33) पुत्र वीर निवासी मंडी समिति आगरा

5 नंदन (14) पुत्र अज्ञात, निवासी अज्ञात

6 कुंदन ( 18) पुत्र हरिकिशन निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज

7 मुकुल (24) पुत्र विजय कुमार निवासी फतेहगढ़,
फर्रुखाबाद

8 आदिल (19) पुत्र मुन्ने खां निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज

9 रचना मिश्रा (28) पत्नी करन मिश्रा निवासी खटराना, फर्रुखाबाद

10 हरिकिशन (36) पुत्र लालाराम निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज

11 सुनीता (32) पत्नी हरिकिशन निवासी गुरसहायगंज,
कन्नौज

12 मोहम्मद हसन (28) पुत्र साजुद्दीन निवासी गुरसहायगंज, कन्नौज

13 तजीर (23) पुत्र फहीम निवासी खलोकपुरा, फर्रुखाबाद

14 अफरोज (52) निवासी तालगांव, कन्नौज

14 मुन्नी देवी पत्नी राम भक्त निवासी बोरखोलिया, मीरापुर फर्रुखाबाद

<strong>ये भी पढ़ें-सीएम योगी से बोला डॉक्टर, मिलना है तो ओपीडी में आइए घर पर नहीं </strong>ये भी पढ़ें-सीएम योगी से बोला डॉक्टर, मिलना है तो ओपीडी में आइए घर पर नहीं

Comments
English summary
mainpuri many muslims died in bus accident
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X