उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

वीडियो: देखिए आधी रात बदमाशों संग मेरठ पुलिस का LIVE एनकाउंटर

Google Oneindia News

मेरठ के पल्हेड़ा इलाके से वैगनआर कार लूटकर भाग रहे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी, बदमाशों की फायरिंग में पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। जिसके बाद सदर बाजार थाना पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी करते हुए जबावी फायरिंग की। पुलिस की जबावी फायरिंग में मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर और 25 हजार के इनामी बदमाश मंसूर को गोली लगी जिसकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी।

encounter

जबकि इनामी बदमाश मंसूर के दो साथी अंधेरे का फायदे उठाते हुए मौके से फरार हो गए। फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस और क्राइम ब्रांच टीम ने सर्च आपरेशन चलाया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस मुठभेड़ की सूचना के बाद एसएसपी और एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी की।

दरअसल, मेरठ के जाग्रति विहार निवासी ऋषि कुमार दौराला से देर रात अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह मिलांज के पास पहुंचे तो एक पल्सर बाइक पर सवार तीन बदमाश आए और हथियारों के बल पर वैगनआर कार लूट ली। जिसके बाद गांधी बाग की तरफ बदमाश भाग गए। कंट्रोल रूम की सूचना फ्लैश होने के बाद चेकिंग अभियान चलाया गया। जैसे ही बदमाश गांधी बाग के सामने पहुंचे तो सदर बाजार थाना पलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई।

ये भी पढ़ें: मम्मी-'दादा जी गंदे है', रात को सोते समय दादी कहीं चली जाती हैं......

एक बदमाश के सीने पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को उपचार के लिए मेडिकल भी ले जाया गया। जहां डाक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। एसएसपी मंजिल सैनी और एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने मौके पर पहुंचकर जानकारी की और सदर बाजार पुलिस की पीठ थपथपाई। एसएसपी मंजिल सैनी का कहना है कि म्रतक बदमाश मंसूर उर्फ पहलवान सहारनपुर का रहने वाला था, यह मुकीम काला गैंग का शार्प शूटर था।

इसपर वेस्ट यूपी के विभिन्न जनपदों में दो दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे , पिछले काफी दिनो से इनामी मंसूर की मेरठ और सहारनपुर पुलिस को तलाश थी । आज देहरादून हाइवे पर तीन बदमाशो द्वारा कार लूट की सूचना के बाद शहर भर में सघन चैकिंग अभियान चलाया जिसमे बदमाशो ने खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग कर दी , जिसके बाद मेरठ पुलिस ने बदमाशों का मुकाबला करते हुए बदमाशों पर फायरिंग कर दी । पुलिस की गोली लगने से मंसूर की मौत हो गयीं जबकि इसके दो साथी फरार हो गये जिनकी तलाश की जा रही है।

Comments
English summary
live encounter between meerut police and criminals in up
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X