उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

BJP में आते ही जितिन प्रसाद के भाई ने चुनाव आचार संहिता की उड़ाई धज्जियां, FIR के आदेश

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। नगर निकाय चुनाव आते ही चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन भी बदसतूर जारी है। शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के चचेरे भाई बीजेपी का दामन थामने के बाद जब घर लौटे तो उनके साथ भारी लाव लश्कर भी साथ में था। इस दौरान जुलूस में भारी तादाद मे बाईक रैली के साथ सैंकड़ो समर्थक धार्मिक नारेबाजी करते हुए निकल रहे थे जो कि खुला चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। जिसके बाद जिलाधिकारी ने चुनाव संहिता का उल्लघंन करने वाले लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने आदेश दिए हैं।

जमकर हुआ स्वागत

जमकर हुआ स्वागत

दरअसल आज पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के चचेरे भाई जयेश प्रसाद ने बीजेपी का दामन थाम लिया है। जिसके बाद जब जयेश प्रसाद वापस अपने घर शाहजहांपुर आ रहे थे तो शाहजहांपुर मे एंट्री होने के बाद उनके भारी तादाद मे समर्थकों ने जुलूस निकाला। इस दौरान जुलूस मे बाईक और चार पहिया वाहनों से सैंकड़ो लोग उनकी गाड़ी के पीछे पीछे चल रहे थे। हालांकि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर इस टाईम चुनाव आचार संहिता लागू है लेकिन उसके बावजूद जितिन प्रसाद के चचेरे भाई और बीजेपी नेता जयेश प्रसाद ने चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया है।

धार्मिक नारेबाजी हुई

धार्मिक नारेबाजी हुई

जयेश प्रसाद के साथ चल रहे लोग धार्मिक नारेबाजी करते हुए चल रहे थे लेकिन जयेश प्रसाद ने उनको रोकने की कोशिश तक नहीं की। जयेश प्रसाद द्वारा निकाले गए इस बड़े जुलूस निकालकर खुला चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है। आपको बता दें बीजेपी से नगर निकाय चुनाव का टिकट भी जयेश प्रसाद ने अपनी पत्नी के लिये मांगा है। ऐसे में देखना होगा कि क्या जयेश प्रसाद ने बीजेपी का दामन थामा तो क्या इसका फायदा बीजेपी टिकट देने के रूप मिलेगा या नही। जयेश प्रसाद ने कहा कि उन्होंने बीजेपी का दामन थामा है। वह नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के कदम से कदम मिलकर शहर मे काम करेंगे। अभी टिकट किसी का क्लियर नही हुआ है जिसका भी टिकट क्लियर होगा आने वाले टाईम चैयरमैन बीजेपी का ही बनेगा।

डीएम ने दिए FIR के आदेश

डीएम ने दिए FIR के आदेश

वहीं जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह का कहना है कि नगर निकाय चुनाव के चलते चुनाव आचार संहिता पूरी तरह से लागू है। ऐसे में अगर कोई भी इसका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिस तरह से जुलूस निकाली गई है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश वह पहले ही दे चुके है।

ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये 5 उपाय, घर आएगी खुशहाली ये भी पढ़ें- कार्तिक पूर्णिमा के दिन करें ये 5 उपाय, घर आएगी खुशहाली

English summary
jayesh prasad is accused of breaking election code of conduct, dm orders fir
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X