उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस चाहे तो एक घंटे में गायत्री हो सकते हैं गिरफ्तार: अमिताभ ठाकुर

आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि राजनैतिक दबाव की वजह से पुलिस गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी नहीं कर पा रही है। वहीं नूतन ठाकुर ने कहा कि 11 तारीख गायत्री की गिरफ्तारी में बड़ी भूमिका निभाएगी।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के आईजी रूल्स एंड मैनुअल्स अमिताभ ठाकुर ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि इसे नई दिशा की जरूरत है। यूपी पुलिस पर सत्ता के बड़ा दवाब रहता है। गायत्री प्रजापति पर बोलते हुए कहा कि राजनैतिक दवाब के चलते उनकी गिरफ्तारी नही हो रही है। पुलिस चाहे तो एक घंटे मे गायत्री को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं पत्नी नूतन ठाकुर ने कहा कि आने वाली 11 तारीख गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी मे बड़ी भूमिका तय करेगी।

Read Also: गैंगरेप आरोपी गायत्री प्रजापति को सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

'रसूख वालों को संंरक्षण दे रही यूपी पुलिस'

'रसूख वालों को संंरक्षण दे रही यूपी पुलिस'

रविवार को आईजी रूल्स एंड मैनुअलस अमिताभ ठाकुर शाहजहांपुर पहुंचे। साथ ही उनके साथ पत्नी नूतन ठाकुर भी मौजूद थीं। अमिताभ ठाकुर ने एक होटल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस सही से काम नहीं कर पा रही है। गरीब लोगों पर रसूख वाले लोग जुल्म करते हैं और जब पीड़ित थाने जाता है तो पुलिस के साथ मिलकर रसूख वाले लोग उनको प्रलोभन देकर मामले को दबा देते हैं। यही कारण है कि पुलिस को एक नई दिशा की जरूरत है जिसके लिए वह काम कर रहे हैं।

अमिताभ ठाकुर ने दिया दो केस का हवाला

अमिताभ ठाकुर ने दिया दो केस का हवाला

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र हत्याकांड में उसके परिवार की कहीं नही सुनी गई। जब उस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ तो उस गरीब परिवार को लखनऊ में बुलाकर प्रलोभन देकर मामले को शांत करा दिया गया। साथ ही जब यूपी में दो पर्चे लीक हुए तो किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब उन्होंने इस मामले मे थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाना चाहा तो उनकी भी नहीं सुनी गई। उसके बाद उन्होंने एसपी से लेकर डीआईजी तक चक्कर लगाए लेकिन उनकी कहीं नही सुनी गई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का सहारा लिया तब जाकर मुकदमा लिखने के आदेश हुए। उस मामले की विवेचना अभी तक शुरू नहीं हुई क्योंकि पर्चा लीक मामले मे काफी रसूख वाले और बड़ी पहुंच वालों के नाम हैं इसलिए उस मामले में कोई कार्यवाही नही की गई थी।

राजनैतिक दबाव के चलते नहीं हो रही गायत्री की गिरफ्तारी

राजनैतिक दबाव के चलते नहीं हो रही गायत्री की गिरफ्तारी

वहीं गायत्री प्रजापति मामले पर बोलते हुए कहा कि राजनैतिक दबाव के चलते उनको गिरफ्तार नही किया जा रहा है। पुलिस को पता होता है कि गायत्री प्रजापति कहां है लेकिन उनको पकङने से पहले गायत्री प्रजापति को मैसेज पहुंच जाते हैं। यही कारण है कि पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करना चाहती है। पुलिस पर नेताओं का दबाव है जो नहीं होना चाहिए। पुलिस चाहे तो एक घंटे के अंदर गायत्री को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं एलआईयू पर बोलते हुए कहा कि एलआईयू अब नेताओ को रिपोर्ट करती है। उसमे भी बङी सुधार की जरूरत है।

वहीं पत्नी नूतन ठाकुर का कहना है कि क्या जिन नेताओ के पास वाई श्रेणी की सुरक्षा होती है, पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं करती है जबकि अभी भी पीड़िता को धमकाया जा रहा है। उनका कहना है कि आने वाली 11 तारीख गायत्री की गिरफ्तारी मे बड़ी भूमिका तय करेगी।

Read Also: गायत्री प्रजापति के सहयोगी रहे गैंगरेप केस में आरोपी लेखपाल सस्पेंड

Comments
English summary
IPS Amitabh Thakur questioned UP Police on Gayatri Prajapati and said that he is not arrested due to political pressure.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X